सोनीपत: एनसीसी सोनीपत-पानीपत इकाई के सीएटीसी में प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश

कैंप कमांडेंट कर्नल अनिल यादव के नेतृत्व में जवाहर नवोदय विद्यालय नौलथा में 18 मई से 27 मई तक एनसीसी के कंबाइंड एन्वल ट्रेनिंग कैंप (सीएटीसी) का आयोजन किया जा रहा है, प्लास्टिक के प्रयोग को अलविदा कहनी चाहिए। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक का प्रयोग बंद करना होगा।

Title and between image Ad

सोनीपत: कैंप कमांडेंट कर्नल अनिल यादव ने मंगलवार को कहा कि प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश देने के लिए जागरूकता की अलख जगानी है। खुद जागृत होकर अन्य लोगों को भी प्लास्टिक के खतरों के प्रति सचेत करें। साथ ही प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संकल्प लें। कैंप कमांडेट यादव हरियाणा एनसीसी 12वीं बटालियन की सोनीपत एवं पानीपत इकाई के कंबाइंड एन्वल ट्रेनिंग कैंप में एनसीसी के कैडेटस को संबोधित कर रहे थे।

कैंप कमांडेंट कर्नल अनिल यादव के नेतृत्व में जवाहर नवोदय विद्यालय नौलथा में 18 मई से 27 मई तक एनसीसी के कंबाइंड एन्वल ट्रेनिंग कैंप (सीएटीसी) का आयोजन किया जा रहा है, प्लास्टिक के प्रयोग को अलविदा कहनी चाहिए। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक का प्रयोग बंद करना होगा।

प्रशासनिक ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विनोद कुमार ने साइबर अपराधों के प्रति कैडेटस से कहा कि इंटरनेट के इस दौर में साइबर अपराध एक बड़ा खतरा है। जानकारी हासिल करने की आवश्यकता है। जानकारी के हम साइबर अपराध का शिकार होते हैं। साइबर अपराध बड़ी समस्या है। अपने पासवर्ड तथा ओटीपी किसी के साथ भी शेयर न करें।

सूबेदार मेजर सुरेश कुमार व फ्लाईंग ऑफिसर संजय कुमार ने बताया कि सीएटीसी-82 में शिविरार्थियों को बेसिक ट्रेनिंग के साथ साथ सामाजिक बुराइयों से बचने के लिए भी संदेश दिया जा रहा है। इंटर इंस्टीट्यूशनल गेम कंपीटिशन करवाये जा रहे हैं। ड्रिल, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट तथा पब्लिक स्पीकिंग कंपीटिशन करवाये जा रहे हैं। विद्यालय के प्रिंसीपल राजेश नरवाल तथा बटालियन हवलदार मेजर अनिल कुमार, सीएटीसी-82 में दो ऑफिसर, दो जेसीओ, तीन एएनओ, 16 सीटीओ, 245 जूनियर डिविजन के कैडेट तथा 111 जूनियर विंग की गर्ल्स कैडेट हिस्सा ले रहे हैं।

 

Connect with us on social media
2 Comments
  1. Valentin Koontz says

    I loved as much as you’ll receive carried out right here. The sketch is attractive, your authored material stylish. nonetheless, you command get got an edginess over that you wish be delivering the following. unwell unquestionably come more formerly again since exactly the same nearly a lot often inside case you shield this increase.

  2. free token generator online says

    Nice post. I learn something more difficult on different blogs everyday. It can at all times be stimulating to learn content from different writers and observe a bit something from their store. I’d want to use some with the content on my weblog whether or not you don’t mind. Natually I’ll provide you with a hyperlink in your internet blog. Thanks for sharing.

Comments are closed.