सोनीपत: सोनीपत सहित फरीदाबाद, गुरूग्राम में भी नये बस पोर्ट बनाएंगे: मूलचंद

जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे हमारी बेटियां हैं और इस मामले में दूध का दूध व पानी का पानी होगा। शिक्षण क्षेत्र में सुधार पर उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति को हरियाणा में लागू किया जाएगा, ताकि हर बच्चे का समुचित विकास हो सके।

Title and between image Ad
  • परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की अध्यक्षता ने जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की हुई मासिक बैठक

सोनीपत: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मंगलवार को पत्रकारों से खास बातचीत करते हुए कहा कि हरियराणा राज्य परिवहन को बेहतर से बेहतर बनाया जा रहा हे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सोनीपत सहित फरीदाबाद, गुरूग्राम में भी अत्याधुनिक नये बस पोर्ट बनाये जायेंगे।

Sonepat: Along with Sonepat, new bus ports will also be built in Faridabad, Gurugram: Moolchand
सोनीपत: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा पत्रकारों से खास बातचीत करते हुए।

जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे हमारी बेटियां हैं और इस मामले में दूध का दूध व पानी का पानी होगा। शिक्षण क्षेत्र में सुधार पर उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति को हरियाणा में लागू किया जाएगा, ताकि हर बच्चे का समुचित विकास हो सके। उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि आम जनमानस को बेहतरीन सुविधाएं देते हुए प्राथमिकता के साथ उनकी सुनवाई की जा रही है। डीसीपी अंशुल सिंगला, नगर निगम के आयुक्त विश्राम कुमार मीणा, एडीसी अंकिता चौधरी, सीईओ डा. सुशील मलिक, एसडीएम आशीष कुमार, एसडीएम अनुपमा मलिक, नगराधीश डा. अनमोल, निगम की संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ राजपाल सिंह, डीडीए डा. अनिल सहरावत, एक्सईएन प्रशांत कौशिक व एक्सईएन पंकज गौड़, जीएम रोडवेज वरूण जैन, जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, जजपा के जिलाध्यक्ष राज सिंह दहिया, राजेंद्र कौशिक, माईराम कौशिक, पुनीत त्यागी  आदि उपस्थित रहे।

Connect with us on social media

Comments are closed.