सोनीपत: जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति ने सात शिकायतों का निवारण किया

मंगलवार को लघु सचिवालय में मासिक बैठक की अध्यक्षता परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा कर रहे थे। ऋषि कालोनी की कुसुम बंसल ने शिकायत दी कि ऋण की किश्त भरने को लेकर फाईनेंस कंपनी उन्हें परेशान कर रही है।

Title and between image Ad
  • मंत्री-विधायक और अधिकारी जनता के लिए, ईमानदारी से जनसेवा करें: मूलचंद शर्मा
  • सोनीपत वासियों को मिलेगी सालासर धाम व खाटूश्याम के लिए रोडवेज बस की सुविधा
  • विधायक मोहनलाल बड़ौली की मांग पर परिवहन मंत्री ने की रोडवेज बस यात्रा की घोषणा

सोनीपत: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 10 में से सात शिकायतों का निवारण किया। विधायक मोहनलाल बड़ौली की मांग पर सालासर धाम व खाटूश्याम यात्रा के लिए रोडवेज बस की सुविधा उपलब्ध करवाने की घोषणा की।

मंगलवार को लघु सचिवालय में मासिक बैठक की अध्यक्षता परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा कर रहे थे। ऋषि कालोनी की कुसुम बंसल ने शिकायत दी कि ऋण की किश्त भरने को लेकर फाईनेंस कंपनी उन्हें परेशान कर रही है। उनके पुत्र की मृत्यु हो चुकी है, उन्हें किश्त भरने में समस्या आ रही है। संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि को सकारात्मक रूख अपनाने के लिए कहा है। उचित समाधान के लिए कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए।

कमासपुर के सतपाल व जयभगवान ने शिकायत दी कि उन्हें उनके प्लाॅट पर ही दबंग लोग निर्माण नहीं करने दे रहे। इस पर उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर शीघ्रातिशीघ्र समाधान करवायेंगे। जुआं गांव के संदीप ने अवैध रूप से मीट की दुकान चलाने की शिकायत दी तो अधिकारियों ने दुकानें बंद करवा दी। किंतु शिकायतकर्ता ने कहा कि दुकानें खोली जा रही हैं। यदि दोबारा दुकानें खोली जायें तो उनकी शिकायत पर दुकानें सील करवा दी जाएगी।

निगम पार्षद पुनीत त्यागी ने राई में लाल डोरे के अंदर व बाहर की जायदाद नगर निगम के वैध क्षेत्र में होने के बावजूद रजिस्ट्री न होने की शिकायत दी, इसके लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए। खेवड़ा के ग्रामीणों ने बायोगैस प्लांट लगाने की आड़ में अवैध रेत खनन की शिकायत दी थी, संबंधित विभाग ने जुर्माना लगाते हुए नोटिस जारी किया।

Connect with us on social media

Comments are closed.