सोनीपत: पुलिस कर्मी बता कर दो युवकों का अपहरण कर लूट लिया

पीड़ित हिमांशु ने बताया कि बदमाश उन्हें जोर जबरदस्ती अपनी कार में बैठाकर पीटने लगे। उनको कार को इधर-उधर घुमाया। उनका अपहरण करने वाले युवक एक-दूसरे का नाम ले रहे थे।

Title and between image Ad
  • बदमाशों ने खुद को दिल्ली पुलिस स्टाफ से बताया था
  • लुटेरों ने युवकों से दो मोबाइल व 20 हजार रुपये लूटे
  • दोनों युवकों को बदमाश दिल्ली के पीतमपुरा में छोड़कर भाग गए
  • एक आरोपी गोविंद को गिरफ्तार कर लिया है

सोनीपत: सोनीपत के गांव कुमासपुर स्थित ओमेक्स सिटी के फ्लैट से छह बदमाशों ने दिल्ली पुलिसकर्मी बताया और दो युवकों का अपहरण कर लिया और उनसे मारपीट की। युवकों को कार में कई घंटे घुमाया। उनके दो मोबाइल, 20 हजार रुपये लूटने के बाद वे भाग गए। युवकों की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को लूट का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पीड़ित हिमांशु ने बताया कि बदमाश उन्हें जोर जबरदस्ती अपनी कार में बैठाकर पीटने लगे। उनको कार को इधर-उधर घुमाया। उनका अपहरण करने वाले युवक एक-दूसरे का नाम ले रहे थे। विक्रम, हरीश, आकाश, गगन, विकास व गोविंद के नाम से पुकार रहे थे। उन्होंने उनसे कहा कि गलत काम करते हो और अब तक काफी पैसे कमा चुके हो। इन युवकों ने मारपीट करके दोनों दोस्तों से दो मोबाइल और 20 हजार रुपये छीन लिये। दोनों को दिल्ली के पीतमपुरा में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मामले में अपहरण व लूट का मामला दर्ज कर लिया है। एक आरोपी गोविंद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा।

दिल्ली के शकरपुर निवासी हिमांशु ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त मनीष शर्मा के साथ अपनी कार में सवार होकर कुमासपुर स्थित ओमेक्स सिटी में अपने दोस्त अभिषेक से मिलने के लिए आए थे। दो यवुकों ने उनको जबरन दूसरी गाड़ी में बैठा लिया। इनके साथ चार और साथियों ने उनकी कार निकाल ली। इन युवकों ने खुद को दिल्ली पुलिस स्टाफ से बताया था।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.