दलीचंद जांगिड सातारा वालों की कलम से: पर्यावरण दिवस

Title and between image Ad

पर्यावरण दिवस
=======================

वन मे वृक्षों का वास रहने दो
झील झरनों मे मे साँस रहने दो

वृक्ष होते है जगंल के वस्त्र
छीन मत लेना, यह लिबास रहने दो

वृक्ष पर घोसला है चिड़िया का
तोड़ो मत यह निवास रहने दो

पेड़ पौधे है चिराग है वन के
वन मे बाकी उजास रहने दो

वन विलक्षण विधा है कुदरत की
इस अमानत को हम खास रहने दो

आओ सब मिलकर पेड़ लगाओ
पर्यावरण को हम खास बनाओं

पेड़ अधिक काटे जा रहे है ज्यादा
आओ सब मिलकर पेड़ लगाओं

सब मिलकर पर्यावरण को बचाओं
पर्यावरण को याद दास्त बनाओं

पेड़ पौधें लगाओ
🥦🌳🌱🌴🌲🌳🥦
पर्यावरण को बचाओ…..
💧🫧💦💧🫧💦💧
=======================

जय श्री ऋषि अंगिरा जी की

Connect with us on social media

Comments are closed.