अनोखा प्रदर्शन: सड़क के गड्ढों में भरे पानी बैठ कर किया प्रदर्शन

सोनीपत से खानपुर पीजीआई की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर कई फुट लंबे व गहरे गड्ढे हैं और बारिश के बाद गड्ढे भर गया तो ग्रमीणों ने सड़क के गहरे गड्ढों में बैठकर अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया है। सरकार प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है। प्रदर्शन करने वालों का सोनीपत के पीडब्ल्यूडी विभाग पर आरोप है कि प्रशासन को पहले भी कई बार शिकायत दे चुके हैं और कई बार प्रदर्शन किया जा चुका है।

Title and between image Ad

सोनीपत: सड़क पर गड्‌ढों प्रदेश की सरकार प्रत्येक गांव को शहर से जोड़ने के लिए अच्छी सड़कें बनाने का प्रावधान कर रही है लेकिन सोनीपत में जिला प्रशासन सरकार की नीतियों को पलीता लगा रहे हैं। जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने मंगलवार को सड़क के गड्ढों में भरे पानी पर बैठ कर ससहजादपुर के ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया।

Unique performance: Performed by sitting in potholes filled with water
सोनीपत: सड़क पर गड्‌ढे में भरा हुआ पानी।

सोनीपत से खानपुर पीजीआई की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर कई फुट लंबे व गहरे गड्ढे हैं और बारिश के बाद गड्ढे भर गया तो ग्रमीणों ने सड़क के गहरे गड्ढों में बैठकर अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया है। सरकार प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है। प्रदर्शन करने वालों का सोनीपत के पीडब्ल्यूडी विभाग पर आरोप है कि प्रशासन को पहले भी कई बार शिकायत दे चुके हैं और कई बार प्रदर्शन किया जा चुका है। ढोल बजा कर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी को सड़क बनाने को लेकर जगाने का प्रयास किया था। ग्रामीणों ने रोड जाम करने की भी चेतावनी दी है। जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने कहा है कि सोनीपत के गांव सहजादपुर में ग्रामीणों ने कि पुरखास रोड में गांव जाहरी से लेकर गांव चटिया तक लगभग 10 किलोमीटर सड़क में गड्ढे हैं और आए दिन यहां पर हादसे होते हैं। दुपहिया वाहनों को सड़क से निकलना दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि समय रहते हुए प्रशासन सड़क निर्माण करवाएं और अगर समय पर सड़क निर्माण नहीं हुआ तो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

 

Connect with us on social media
1 Comment
  1. […] अनोखा प्रदर्शन: सड़क के गड्ढों में भरे … […]

Comments are closed.