सोनीपत: विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे भारत को: भूपेंद्र यादव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया गया है, जिसे विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करेंगे।

Title and between image Ad
  • प्रधानमंत्री मोदी ने दिया ऑनलाईन संबोधन
  • केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने राष्ट्रीय रोजगार मेले में पच्चीस युवाओं को प्रदान किये नियुक्ति पत्र
  • स्व-रोजगार से बढ़ते रोजगार के अवसरों के लिए लागू की बेहतरीन योजनाएं
  • ई-श्रम पोर्टल पर 29 करोड़ लोगों ने कराया पंजीकरण चार सौ व्यवसाय के लिए सुविधा
  • सीआरपीएफ खेवड़ा में किया गया रोजगार मेले का आयोजन

सोनीपत, (अजीत कुमार): केंद्रीय वन, पर्यावरण, श्रम एवं रोजगार तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र खेवड़ा में आयोजित रोजगार मेले में नव-नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंप उन्हें बधाई देने के साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया गया है, जिसे विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करेंगे।

Sonipat: Will make India the third largest economy in the world: Bhupendra Yadav
सोनीपत: केंद्रीय वन, पर्यावरण, श्रम एवं रोजगार तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र खेवड़ा में आयोजित रोजगार मेले से संबंधित फोटो।

सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ केंद्र में राष्ट्रीय रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन संबोधित करते हुए नवनियुक्त कार्मिकों को बधाई दी। खेवड़ा में बतौर मुख्यातिथि कार्मिकों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन को सरकारी कर्मियों को कर्मशील बनकर साकार रूप देने में विशेष योगदान देना होगा। इसके लिए आई-गोट डिजिटल प्लेटफार्म स्थापित करते हुए आज प्रधानमंत्री मोदी ने कर्मयोगी भवन का शुभारंभ किया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकारी क्षेत्र के साथ स्वरोजगार के रूप में भी रोजगार को बढ़ावा दिया गया है। इसके लिए ई-श्रम पोर्टल भी स्थापित किया गया है जिस पर करीब 29 करोड़ का पंजीकरण किया गया है और इसके  माध्यम से चार सौ सेवाओं के लिए ऋण सुविधा दी जाती है। हमने यूनिवर्सल सुरक्षा देने के लिए कदम बढ़ाये हैं। साथ ही विकसित भारत का संकल्प लिया है।

Sonipat: Will make India the third largest economy in the world: Bhupendra Yadav
सोनीपत: केंद्रीय वन, पर्यावरण, श्रम एवं रोजगार तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र खेवड़ा में आयोजित रोजगार मेले से संबंधित फोटो।

केंद्रीय मंत्री ने रोजगार मेले में अपने हाथों से पच्चीस नव नियुक्त भूमिका, आरती बतरा, संगीता, राधा, मोनिका, निधि, प्रिया, तनु, निक्की, सुनीता मित्तल, मीरा, अरूणा, मानव शर्मा, अमित सैनी, अंकुश, अमन, संदीप, प्रवीण, गौरव, अमित, नितीश पुरी, विनय कुमार, अर्पित व सुशील शामिल रहे। केंद्र के डीआईजी कोमल सिंह ने बताया कि यहां आज कुल 160 कार्मिकों को नियुक्ति पत्र भेंट किये गये हैं, जिनमें से केंद्रीय मंत्री के हाथों पच्चीस कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिलवाये गये।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सीआरपीएफ केंद्र में रोजगार मेले के मौके पर स्थापित किये गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेल्फी प्वाइंट पर खुद फोटो खिंचवाई। साथ ही नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले कार्मिकों ने भी खूब फोटो खिंचवाई। युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। सांसद रमेश कौशिक, विधायक मोहनलाल बड़ौली, चेयरपर्सन सुमित्रा चौहान, डीआईजी महेंद्र कुमार, उपायुक्त डा. मनोज कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, डा. सुषमा, प्रमिला बख्शी आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.