सोनीपत: पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कल्याणकारी योजनाएं लाभप्रद: कौशिक

सांसद रमेश कौशिक ने गुरूवार को गोहाना की नई सब्जी मण्डी में जनसभा की तैयारी को लेकर जनसभा स्थल का दौरा करने पहुंचे थे। नई अनाज मंडी में 29 जनवरी को होने वाली ने जनसभा को देश के गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्यातिथि संबोधित करेंगे।

Title and between image Ad
  • गोहाना में 29 जनवरी को आयोजित होने वाली जनसभा की तैयारियों को लेकर सांसद रमेश कौशिक ने किया जनसभा स्थल का दौरा
  • देश के गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्यातिथि जनसभा को करेंगे संबोधित-सांसद रमेश कौशिक

सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक ने गुरुवार को गोहाना में कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार लोगों के कल्याण के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है, जिनका फायदा सीधे पात्र लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।

सांसद रमेश कौशिक ने गुरूवार को गोहाना की नई सब्जी मण्डी में जनसभा की तैयारी को लेकर जनसभा स्थल का दौरा करने पहुंचे थे। नई अनाज मंडी में 29 जनवरी को होने वाली ने जनसभा को देश के गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्यातिथि संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ साथ प्रदेश के कई नेता भी उपस्थित रहेंगे। सोनीपत लोकसभा से भारी संख्या में लोग जनसभा में पहुंचकर इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाएंगे।

सांसद ने मुख्य मंच, बैठने की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए।

सांसद कौशिक ने कहा कि जनसभा की तैयारियों को लेकर सोनीपत लोकसभा में आने वाले सभी नौ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है और जनसभा के सफल आयोजन को लेकर उनकी ड्यूटी लगाई गई है। एसडीएम आशीष कुमार, डीएसपी मुकेश कुमार, तहसीलदार अजय कुमार, नायब तहसीलदार डॉ. प्रमोद कुमार, सिंचाई विभाग के एसई मनीष कुमार, बिजली निगम के एसडीओ विकास आदि अधिकारी और भाजपा के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.