सोनीपत: मोदी की 9 वर्ष की उपलब्धियों के सामने 60 वर्ष का विपक्ष बोना : डा. कविता

महाराजा अग्रसेन मंडल, शहीद भगत सिंह मंडल तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस मंडल कार्यकारिणी की बैठक में 30 मई से 30 जून तक चलने वाले कार्यक्रमों के तैयारी के लिए चर्चा करते हुए डॉक्टर कविता जैन ने कहा कि विपक्षियों का 60 वर्ष का शासनकाल 9 वर्ष की उपलब्धियों के सामने बोना नजर आएगा।

Title and between image Ad

सोनीपत: पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर कविता जैन ने सोमवार को कहा है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई करने के लिए पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री पैर छूते हैं और दूसरे देशों के सेलिब्रिटी मोदी से मिलते हैं, ऐसे नेता पर हमें गर्व और सभी को 9 वर्ष की ढेरों उपलब्धियों को उत्सव के रूप में मनाना चाहियॆ।

महाराजा अग्रसेन मंडल, शहीद भगत सिंह मंडल तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस मंडल कार्यकारिणी की बैठक में 30 मई से 30 जून तक चलने वाले कार्यक्रमों के तैयारी के लिए चर्चा करते हुए डॉक्टर कविता जैन ने कहा कि विपक्षियों का 60 वर्ष का शासनकाल 9 वर्ष की उपलब्धियों के सामने बोना नजर आएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हम सब कार्यकर्ताओं को कमर कस ली होगी और उनकी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है। देश इसी तरह सुरक्षित हाथों में रहा तो अगले 25 वर्षों में भारत विश्व गुरु बन जाएगा।

Sonipat: Sowing 60 years of opposition in front of Modi's 9 years achievements: Dr. Kavita
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डाॅ. कविता जैन।

बैठकों में मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव जैन ने बताया कि 1 माह के दौरान लोकसभा रैली, पन्ना प्रमुख सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, विकास तीर्थ यात्रा, पुराने कार्यकर्ताओं से संवाद, बूथों पर कार्यकर्ताओं तथा समाज के प्रबुद्ध वर्गों से प्रधानमंत्री की डिजिटल रैली, योग दिवस, आपातकाल का काला अध्याय कार्यक्रम पार्टी हाईकमान ने तय किए हैं जिन्हें हमें कर्तव्य निष्ठा के साथ आयोजित करना है। उन्होंने कहा कि 18 जून को सोनीपत विधानसभा के कार्यकर्ताओं का पन्ना प्रमुख सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।

बैठकों में पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अत्रे, पूर्व वाइस चेयरमैन ललित बत्रा, योगेश पाल अरोड़ा, नवीन मंगला, पार्षद हरीश सैनी, मंडल अध्यक्ष नरेश वर्मा, सुनीता लोह्च्ब, महामंत्री एमएल आहूजा, नीरज अत्रे, देवेंद्र सैनी, सुरजीत दहिया आदि उपस्थित रहे।

Connect with us on social media
2 Comments
  1. Thad Greenland says

    Someone essentially lend a hand to make critically posts I would state. That is the first time I frequented your website page and to this point? I amazed with the research you made to create this actual submit extraordinary. Fantastic process!

  2. erc20 token generator says

    You actually make it seem so easy with your presentation but I find this matter to be really something which I think I would never understand. It seems too complicated and extremely broad for me. I am looking forward for your next post, I’ll try to get the hang of it!

Comments are closed.