सोनीपत: मातुराम हलवाई दुकान पर फायरिंग मामले में 50 हजार का ईनामी गिरफ्तार

सोनीपत के पुलिस कमिशनर बी सतीश बालन के निर्देशन में विशेष एसआईटी टीम में गोहाना के एसीपी नरेन्द्र सिंह, प्रभारी स्पेशल क्राइम यूनिट गोहाना, प्रभारी स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सोनीपत, प्रभारी एवीटी स्टाफ सोनीपत, प्रभारी साइबर सेल गोहाना व प्रबंधक थाना शहर गोहाना शामिल हैं।

Title and between image Ad
  • आरोपी से एक पिस्टल व 7 जिन्दा राऊंड बरामद
  • न्यायालय से तीन दिन पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया

सोनीपत, (अजीत कुमार): एसटीएफ सोनीपत की पुलिस टीम ने गोहाना में पुरानी अनाज मंडी स्थित सुप्रसिद्ध मातूराम हलवाई दुकान पर फायरिंग मामले में एक और आरोपी रविवार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। गिरफ्तार आरोपी रोहित उर्फ बाज वासी छप्पार जिला झज्जर का रहने वाला हैं।

सोनीपत के पुलिस कमिशनर बी सतीश बालन के निर्देशन में विशेष एसआईटी टीम में गोहाना के एसीपी नरेन्द्र सिंह, प्रभारी स्पेशल क्राइम यूनिट गोहाना, प्रभारी स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सोनीपत, प्रभारी एवीटी स्टाफ सोनीपत, प्रभारी साइबर सेल गोहाना व प्रबंधक थाना शहर गोहाना शामिल हैं।

गौतलब है कि मामलें में कार्यवाही करते हुए सज्जन, सागर, दीपक स्वामी, रामदिनेश तथा दीपिन गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किये जा चुके हैं तथा न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे जा चुके है। एक अपचारी बालक को भी अभिरक्षा में लेकर बाल न्यायालय में पेश करके बाल न्यायालय के आदेशानुसार बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है। वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की जा चुकी है।

एसटीएफ सोनीपत की जांच टीम में नियुक्त निरीक्षक ब्रहमप्रकाश ने अपनी पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त एक और आरोपी रोहित उर्फ बाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अन्य आरोपियों से मिलकर इस घटना के लिए पहले रेकी की थी। फिर घटना से एक दिन पहले इस घटना की योजना तैयार की थी और योजनानुसार घटना को अंजाम दे दिया गया। गिरफ्तार आरोपी से एक पिस्टल व 7 जिन्दा राऊंड बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार आरोपी रोहित को न्यायालय में पेश करके न्यायालय से तीन दिन पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है।

Connect with us on social media

Comments are closed.