सोनीपत: हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्राएं निकाली

भाजपा नेता राजीव जैन ने दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्मों एवं भंडारों में शिरकत की। उन्होंने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव परम्परागत तरीके से पूरे विश्व में मनाया जाता है। प्रभु हनुमान का चरित्र बहुआयामी है, उन्होंने संसार एवं सन्यास दोनों को जीया कलयुग में भी पृथ्वी पर उनकी शक्ति का वास है।

Title and between image Ad
  • जगह जगह भंडारे लगाए, रक्तवीरों ने शिविर में 125 यूनिट रक्तदान किया

सोनीपत, (अजीत कुमार): शक्ति एवं भक्ति के प्रतीक महाबली हनुमान के जन्मोत्सव पर मंलगवार को सोनीपत, गोहाना, खरखौदा में शोभायात्राएं निकाली, भंडारे लगाए और कई स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए।

भाजपा नेता राजीव जैन ने दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्मों एवं भंडारों में शिरकत की। उन्होंने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव परम्परागत तरीके से पूरे विश्व में मनाया जाता है। प्रभु हनुमान का चरित्र बहुआयामी है, उन्होंने संसार एवं सन्यास दोनों को जीया कलयुग में भी पृथ्वी पर उनकी शक्ति का वास है। संजय सिंगला, राजीव गोयल, श्रीभगवान सिंगला, लक्ष्मण, राम सिंह त्यागी, सुरेश गुप्ता, राज भल्ला, यशपाल डुडेजा, पवन अग्रवाल, विश्वास, राजेश वर्मा, जवाहर बत्रा, सतपाल गुप्ता, विजय, अनिल, प्रदीप, संदीप, मनोज, सन्नी, विष्णु, सुरेश, हरपाल दहिया, रामनिवास, आनंद गर्ग, राजेश दहिया, रामफल शर्मा  आदि हनुमान भक्त उपस्थित रहे।

खरखौदा शहर में हनुमान जन्मोत्सव पर रोहतक मार्ग स्थित सैनी चौपाल से शुरू होकर अम्बेडकर चौक, टेकराम आटा चक्की वाली गली, मटिण्डू चौक, दिल्ली चौक थाना कला चौक से होते हुए छपडेश्वर शिव मंदिर में शोभा यात्रा का समापन हुआ। शहर में विभिन्न स्थानों पर भंडारे आयोजित किए गए। शोभा यात्रा के साथ श्रद्धालुओं ने हाथों में झंडा लेकर जय श्री राम व हनुमान जी के नारे लगाते हुए शहर की परिक्रमा की। सतीश ,विरेन्दर, राकेश, सन्दीप, सुमित , सुनील व काफी श्रद्धालु मौजूद रहे।

गांव सिसाना में रेड क्रॉसएवं प्राचीन शिव मंदिर सेवा समिति के संयुंक्त तत्वाधान में हनुमान जयंती के अवसर पर एक स्वैच्छिक रक्क्तदान शिविर व नि:शुल्क हेल्थ चेकअप शिविर लगाया गया। जिसमें 125 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। रक्क्तदान का शुभारम्भ रेड क्रॉस के पूर्व जिला प्रशिक्षण अधिकारी व 102 बार के रक्तदाता धर्मवीर दहिया व दहिया खाप प्रधान जयपाल ने किया। पवन,डॉ अरुण, डॉ राकेश, ओमप्रकाश, बलबीर, बालकिशन, शमशेर आदि ने सेवाएं दी। रक्तदाताओ को बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

Connect with us on social media
Leave A Reply