सोनीपत: पुगथला खरीद केंद्र में गेहूं की आवक बढी, पर उठान नहीं होने से परेशानी

किसानों ने बताया कि एजेंसी द्वारा कट्टों का उठान बेहद धीमी गति से करवाया जा रहा है। उठान न होने से किसानों को भी पेमेंट में देरी हो रही है जिस वजह से किसानों के साथ-साथ उन्हें भी आर्थिक परेशानी हो रही है।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): गन्नौर के गांव पुगथला में बने खरीद केंद्र में अव्यवस्थाओं के चलते किसानों व आढतियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उठान का कार्य बे धीमी गति से हो रहा है जबकि आवक में तेज गति है। मंगलवार को मौसम ने करवट बदली है, इससे पहले 19 अप्रैल भी ओलावृष्टि भी हुई थी।

मंगलवार को एक बार फिर मौसम में बदलते मिजाज ने किसानों व आढ़तियों में चिंता बढा दी है। दोपहर हुई हलकी वर्षा की वजह से खरीद केंद्र में पड़ा गेहूं भीग गया। पुगथला खरीद केंद्र में वेयर हाउस द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राजेंद्र सरोहा ने बताया कि वेयर हाउस की ढीली कार्यशैली के कारण मंडी गेहूं उठान का कार्य सुचारु रुप से नहीं चल रहा है।

किसानों ने बताया कि एजेंसी द्वारा कट्टों का उठान बेहद धीमी गति से करवाया जा रहा है। उठान न होने से किसानों को भी पेमेंट में देरी हो रही है जिस वजह से किसानों के साथ-साथ उन्हें भी आर्थिक परेशानी हो रही है। मार्केट कमेटी सचिव दीपक सुहाग ने बताया कि खरीद केंद्र पर गेहूं आवक बढ़ रही है। उठान का कार्य धीमी गति से हो रहा है। इस बारे में एजेंसी को निर्देश दिए गए हैं। उठान का कार्य तेजी से करवाया जाएगा।

 

Connect with us on social media
Leave A Reply