सोनीपत: दुर्लभ बीमारियों के मरीजों को 2750 रुपए मासिक पेंशन देगी सरकार: विधायक 

विधायक ने कहा कि सरकार की ओर से चिन्हित 55 दुर्लभ बीमारियों की सूची स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई है पात्र मरीजों को पेंशन देने के लिए सकारात्मक पहल की गई।

Title and between image Ad

सोनीपत: राई क्षेत्र से विधायक मोहनलाल बड़ौली ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने सबका साथ-सबका विकास की राह में आगे बढ़ते हुए मरीजों के हित में 55 दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को आर्थिक सहायता स्वरूप 2750 रुपए प्रति माह पेंशन दी जाएगी।

विधायक ने कहा कि सरकार की ओर से चिन्हित 55 दुर्लभ बीमारियों की सूची स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई है पात्र मरीजों को पेंशन देने के लिए सकारात्मक पहल की गई। अपने मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ रजिस्ट्रेशन करवाएं। पोम्पे डिजीज, ड्यू केन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी और स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी जैसी 55 दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए सरकार आर्थिक सहायता देगी। थैलेसीमिया, हीमोफीलिया, कैंसर स्टेज-3 और 4 के मरीजों को पेंशन दी जाती थी। गरीब लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान भारत योजना का विस्तारीकरण करते हुए चिरायु योजना शुरू की। ऐसे परिवार जिनकी परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से कम है उन परिवारों के चिरायु कार्ड बनाए गए, जिसकी मदद से ये गरीब परिवार पांच लाख रूपये तक का ईलाज मुफ्त में करवा पाएंगे।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.