सोनीपत: एनसीआर में शामिल सोनीपत जिले के साथ सरकार सौतेला व्यवहार    

इस मुद्दे पर डॉ.एसके शर्मा ने कहा कि दिल्ली -पानीपत रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (दिल्ली-पानीपत आरआरटीएस) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिल्ली, सोनीपत और पानीपत को जोड़ने वाला 103 किलो मीटर (64 मील) लंबा, सेमी-हाई स्पीड रेल कॉरिडोर स्वीकृत है।

Title and between image Ad
  • दिल्ली एनसीआर में शामिल सोनीपत में रैपिड रेल का सपना पूरा कब हो
  • सोनीपत समाज पंचायत के बैनर तले सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सांसद व विधायक से करेंगे मुलाकात

सोनीपत: सोनीपत की गुडमंडी के पास रविवार को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सदस्य शामिल होकर चिंतन किया कि रैपिड रेल को लेकर सरकार व जनप्रतिनिधियों ने जो सपने दिखाए वह कब साकार होंगे। प्रोजेक्ट में देरी होने से लोगों में काफी रोष है। लोगों का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में शामिल सोनीपत जिले के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है।

इस मुद्दे पर डॉ.एसके शर्मा ने कहा कि दिल्ली -पानीपत रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (दिल्ली-पानीपत आरआरटीएस) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिल्ली, सोनीपत और पानीपत को जोड़ने वाला 103 किलो मीटर (64 मील) लंबा, सेमी-हाई स्पीड रेल कॉरिडोर स्वीकृत है। यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम के चरण-1 के तहत नियोजित तीन रैपिड-रेल कॉरिडोर में से एक है। 160 किमी/घंटा की अधिकतम गति और 120 किमी/घंटा की औसत गति के साथ, सिस्टम का उपयोग करने वाले यात्री 65 मिनट में पानीपत और दिल्ली के बीच की दूरी को कवर करने में सक्षम होंगे। सराय काले खां से लेकर पानीपत तक16 स्टेशन प्रस्तावित हैं। इसके अंतर्गत सोनीपत में कुंडली, केएमपी इंटरचेंज, राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, मुरथल, बड़ी व गन्नौर समेत कुल छह स्टेशन प्रस्तावित हैं। इसका डीपीआर दिसंबर 2020 से केंद्र सरकार के पास है। अब इसका विस्तार करनाल तक प्रस्तावित है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग कि है कि इस मामले में आने वाली तमाम वित्तीय बाधाओं को दूर कर इसका निर्माण कार्य जल शुरू किया जाए।

समाज सेवी संजय सिंगला ने कहा कि दिल्ली में मेट्रो शुरू होने के बाद से ही सोनीपत वासियों को उम्मीद थी कि इसका विस्तार सोनीपत तक होगा। बाद में इसकी जगह लोगों को इससे भी उन्नत रैपिड रेल का सपना दिखाया गया। लेकिन रैपिड रेल का जो कार्य 2017 में ही शुरू होना था वो बजट की कमी के कारण कागजों पर ही रह गया है। रैपिड रेल आने से सोनीपत की विकास की गति काफी तेज होगी। इसके बनने से सोनीपत भी गुड़गांव एवं फरीदाबाद की तरह विकास की ऊंचाइयां छुएगा। वाईके त्यागी, आदित्य रोहिल्ला, अनिल गोयल, विक्की त्यागी, दिनेश कुच्छल, अशोक गुप्ता, मनीष बंसल, दीपक सिंगला, सुरेश वर्मा आदि शामिल रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.