सोनीपत: एनसीसी कैडेट्स में नेतृत्व की योग्यता देना लक्ष्य: कर्नल अनिल यादव

डिप्टी कैंप कमाडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल विनोद कुमार ने बताया की कैंप के दौरान प्रशिक्षण देने के लिए भारतीय सेना के इंस्ट्रक्टर हैं। वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-84, राजकीय आईटीआई सोनीपत के एनसीसी अधिकारी कैप्टन संजय श्योराण को कैंप एडज्युटेंट नियुक्त किया गया है।

Title and between image Ad
  • 14 जून तक किया जाएगा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

सोनीपत: मोतीलाल खेलकूद स्कूल राई में 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी शिविर में बुधवार को कैंप कमांडेंट कर्नल अनिल यादव ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स में नेतृत्व की योग्यता देना ही लक्ष्य है। वे कैंप के उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स के अंदर नेतृत्व गुणों का विकास करना, एक अच्छा नागरिक बनाना, मिलिट्री सब्जेक्ट की जानकारी देना और सेना के दिनचर्या के अनुसार छात्रों को तैयार करना है। शिविर में कैडेट्स को वेपन ट्रेनिंग, मैप रीडिंग, फायरिंग, ड्रिल, फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट, ऑब्सटेकल कोर्स, विभिन्न खेलों की स्पर्धा आदि की शिक्षा देते हैं। इससे एनसीसी कैडेट्स में नेतृत्व क्षमता का विकास होता। सेना को कैरियर के रूप में अपनाने के लिए उन्हें ज्ञान मिलता है।

डिप्टी कैंप कमाडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल विनोद कुमार ने बताया की कैंप के दौरान प्रशिक्षण देने के लिए भारतीय सेना के इंस्ट्रक्टर हैं। वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-84, राजकीय आईटीआई सोनीपत के एनसीसी अधिकारी कैप्टन संजय श्योराण को कैंप एडज्युटेंट नियुक्त किया गया है। राजकीय बहुतकनीकी सोनीपत के एनसीसी अधिकारी कैप्टन परवेश सांगवान को लोक सम्पर्क अधिकारी, जीवीएम गर्ल्स कॉलेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रियंका बधवार को कैंप ट्रेनिंग अधिकारी, ऋषिकुल विद्यापीठ अहर कुराना पानीपत के एनसीसी अधिकारी थर्ड ऑफिसर दीपक कुमार को खेल अधिकारी, कैंप सुबेदार मेजर सुरेश सांगवान, ट्रेनिंग जेसीओ नायब सूबेदार राजेश कुमार, ट्रेनिंग एनसीओ हवलदार लक्ष्मी नारायण नियुक्त किए गए हैं।

कैंप में एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण देने के लिए राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मटिंडू  के एनसीसी अधिकारी चीफ़ अफसर नरसिंह दहिया, एस एम हिन्दू स्कूल सोनीपत के एनसीसी अधिकारी थर्ड ऑफीसर सुनील कुमार,  राजकीय  सीनियर सेकंडरी स्कूल मॉडल टाउन सोनीपत के एनसीसी अधिकारी थर्ड ऑफीसर कमलेश देवी,  मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय की सीटीओ अर्चना, सुबेदार किरोड़ीमल आदि नियुक्त किए गए हैं। इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर  में सोनीपत जिले के विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के 537 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं।

Connect with us on social media
2 Comments
  1. Criselda Lavis says

    I was curious if you ever thought of changing the structure of your website? Its very well written; I love what youve got to say. But maybe you could a little more in the way of content so people could connect with it better. Youve got an awful lot of text for only having 1 or two pictures. Maybe you could space it out better?

  2. Ethereum Contract Generator says

    Very interesting points you have mentioned, regards for posting. “These days an income is something you can’t live without–or within.” by Tom Wilson.

Comments are closed.