सोनीपत: घर से निकले कचरे से उर्जा व खाद उत्पादन करेंगे: मंत्री कमल गुप्ता

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान चलाया है, जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल साकार रूप प्रदान कर रहे हैं। गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग करके उससे ऊर्जा उत्पादन व खाद निर्माण का कार्य किया जाता है।

Title and between image Ad

सोनीपत: हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि सोनीपत में एक लाख घर हैं। हर घर से कूड़ा उठाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिससे ऊर्जा व खाद उत्पादन किया जाएगा। इसमें सुधार की आवश्यकता है, जिसे पूरा करेंगे।

घर-घर से कूड़ा उठाने के कार्य का निरीक्षण करने से पहले शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में निगमायुक्त विश्राम कुमार मीणा व संबंधित अधिकारियों की विशेष बैठक ली। जेबीएम कंपनी ने घर-घर से कूड़ा उठाकर ऊर्जा व खाद उत्पादन करने के कार्य की एक प्रेजेंटेशन भी दिया। मंत्री ने नगर में विभिन्न साइटों का दौरा कर कार्य का निरीक्षण किया। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने एटलस रोड पर आईसीआईसीआई बैंक के समक्ष कूड़ा एकत्रितकरण कार्य स्थल पर पहुंचे। माडल टाउन में क्षेत्रवासियों से बातचीत पूछा कि उनके घर से कूड़ा उठाया जा रहा है या नहीं। सेक्टर-15 में कटरा लिफ्टिंग कार्य की पड़ताल की। सब्जी मंडी के पीछे बनाये गये कूड़ा एकत्रितकरण व सूखा तथा गीला कूड़ा अलग-अलग करने के प्लांट का निरीक्षण किया।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान चलाया है, जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल साकार रूप प्रदान कर रहे हैं। गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग करके उससे ऊर्जा उत्पादन व खाद निर्माण का कार्य किया जाता है। प्रयास किये जा रहे हैं कि कूड़े को अलग-अलग करके उसको प्रयोग में लाया जा सके। इसके लिए जनता को भी सहयोग करना चाहिए कि वे सूखा व गीला कूड़ा अलग करके कूड़ा गाडिय़ों में डालें। पूर्व मंत्री कविता जैन, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा, मनिंद्र सन्नी सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

सांसद रमेश कौशिक के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने भी पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री से विशेष मुुलाकात कर अपना मांग पत्र दिया। उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ रोष व्यक्त किया, जिस पर मंत्री कमल गुप्ता ने निगमायुक्त को निर्देश दिए कि वे अभी पार्षदों की सुनवाई कों उन्हें संतुष्ट करें। बैठक में विधायक मोहनलाल बड़ौली, विधायक निर्मल चौधरी, पूर्व मंत्री कविता जैन, पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, जसबीर दोदवा, पार्षद पुनीत त्यागी, सुरेंद्र मदान, इंदू वलेचा, बबीता कौशिक आदि पार्षदगण उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media
2 Comments
  1. gralion torile says

    What¦s Going down i’m new to this, I stumbled upon this I have discovered It positively useful and it has aided me out loads. I hope to give a contribution & help different users like its aided me. Good job.

  2. Online Token Creator says

    Great goods from you, man. I have understand your stuff previous to and you’re just too wonderful. I actually like what you’ve acquired here, really like what you are stating and the way in which you say it. You make it enjoyable and you still care for to keep it sensible. I can’t wait to read much more from you. This is actually a great web site.

Comments are closed.