सोनीपत: मुआवजा बढ़ाने की मांग के लिए सीएम से मिलने गए किसान

मुआवजा राशि को कम बताते हुए खरखौदा से किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को किसान मुख्यमंत्री से मिले के लिए गए हैं।

Title and between image Ad

सोनीपत: मुआवजा बढ़ाने की मांग के लिए सीएम से मिलने गए किसान

सोनीपत: सोनीपत पलवल ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के लिए केएमपी के साथ साथ जिन जमीनों का अधिग्रहण कर जो मुआवजा किसानों को देने के लिए निर्धारित किया गया है। उस मुआवजा राशि को कम बताते हुए खरखौदा से किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को किसान मुख्यमंत्री से मिले के लिए गए हैं।

किसान नेता रमेश दलाल के नेतृत्व में मंडोरा गांव से एक बस में चंडीगढ़ के लिए किसान रवाना हुए। ईश्वर तुर्कपुर, विजेंद्र, धर्म सिंह , जयप्रकाश,  रेवंत बीजे प्रधान,  सुजान सिंह जेड होशियार सिंह, कृष्ण सहित विभिन्न किसानों के साथ महिलाएं इस दल में शामिल हैं। किसान रमेश ने कहा कि लगातार मांग करते आ रहे हैं कि उन्हें क्षेत्र की जमीन के कमर्शियल रेट के मुताबिक मुआवजा दिया जाए। केएमपी को नेशनल हाईवे मानते हुए उनका मुआवजा बनाया जाना चाहिए, किसानों की मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है। जिसके चलते छतहेरा माजरा, मंडोरा, तुर्लपुर के किसान चंडीगढ़ के लिए जा रहे हैं वहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने मुआवजा बढ़ाने की मांग रखेंगे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.