सोनीपत: भाजपा सरकार की प्राथमिकता शहर की तर्ज पर गांव विकास: विधायक निर्मल

विधायक निर्मल ने गांव भाखरपुर में 88 लाख की लागत से रोड़, शमशान घाट, खेतों का रास्ता पक्का, पार्क व व्यायामशाला, गलियां, ई-लाइब्रेरी, तालाब, चौपाल आदि कार्य पूर्ण करवाए जा चुके हैं।

Title and between image Ad
  • गांव भाखरपुर, चिरस्मी, पट्टी ब्रह्मणान तथा दातौली में जनसभाओं को संबोधित किया

सोनीपत: विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा विकास की डगर अग्रसर है। एक ही लक्ष्य है शहर की तर्ज पर गांव का विकास करना है। सभी गांवों में विकास समान रुप से हो यह सुनिश्चत कर रहे हैं। उन्होंने गन्नौर विधानसभा ने गांव भाखरपुर, चिरस्मी, पट्टी ब्राह्मणान तथा दातौली में जनसभाओं को संबोधित किया।

विधायक निर्मल ने गांव भाखरपुर में 88 लाख की लागत से रोड़, शमशान घाट, खेतों का रास्ता पक्का, पार्क व व्यायामशाला, गलियां, ई-लाइब्रेरी, तालाब, चौपाल आदि कार्य पूर्ण करवाए जा चुके हैं। बाकी कार्यों को पूरा करवाया जा रहा है। गांव चिरस्मी में 75 लाख 89 हजार की लागत से रोड़, शमशान घाट, खेतों का रास्ता पक्का, पार्क व व्यायामशाला, गलियां, ई-लाइब्रेरी, तालाब, चौपाल आदि कार्य पूर्ण हुए और कुछ चल रहे हैं। गांव में 15 लाख 11 हजार रूपये की लागत से 470 पानी के कनेक्शन मुहैया करवाए गए हैं। गांव पट्टी ब्रह्मणान में 77 लाख 71 हजार की लागत से रोड, शमशान घाट, खेतों का रास्ता पक्का, पार्क व व्यायामशाला, गलियां, ई-लाइब्रेरी, तालाब, चौपाल आदि कार्य पूर्ण हुए और कुछ चल रहे हैं। 6 लाख 72 हजार रूपये की लागत से पानी के 42 कनेक्शन करवाए गए हैं। साथ ही जीटी रोड से पट्टी ब्रह्मणान वाया चिरस्मी रोड क 12 फुट से 18 फुट चौड़ा करने के लिए 4 करोड़ 59 लाख रूपये खर्च किए गए हैं। गांव दातौली में 77 लाख 71 हजार की लागत से रोड, शमशान घाट, खेतों का रास्ता पक्का, पार्क व व्यायामशाला, गलियां, ई-लाइब्रेरी, तालाब, चौपाल आदि कार्य पूर्ण हुए। 22 लाख 58 हजार की लागत से पानी के 809 कनेक्शन कराए गए। साथ ही जीटी रोड से मिमारपुर वाया दातौली, बेगा, घसौली, पबनेरा रोड को 2 करोड़ 87 लाख की लागत से बनवाया गया। कूड़ा उठाने के लिए 2 ट्रैक्टर और 1 ई रिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

विधायक निर्मल चौधरी ने इन सभी गांवों में 12, 13 व 14 मई को कैंप लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। बीडीपीओ पूनम चंदा, नगरपालिका चेयरमैन अरुण त्यागी, पूर्व चेयरमैन रामकुमार धनखड़, निगरानी समिति चेयरमैन भूषण हसीजा, भाखरपुर सरपंच राजेंद्र, चिरस्मी सरपंच जसबीर, पट्टीब्रह्मणान सरपंच देवेंद्र, दातौली के पूर्व सरपंच लोकेश, रोहतास छिक्कारा, महाबीर छिक्कारा, दीपक रापड़िया आदि उपस्थित रहे।

Connect with us on social media
3 Comments
  1. zoritoler imol says

    Spot on with this write-up, I really think this website needs way more consideration. I’ll most likely be again to learn rather more, thanks for that info.

  2. syair sydney says

    I think this is one of the most significant information for me. And i am glad reading your article. But wanna remark on some general things, The web site style is great, the articles is really nice : D. Good job, cheers

  3. Best token contract generator says

    Magnificent goods from you, man. I’ve be mindful your stuff previous to and you are simply too great. I actually like what you’ve bought right here, really like what you are stating and the way in which during which you are saying it. You’re making it enjoyable and you still take care of to keep it smart. I can’t wait to learn far more from you. This is actually a great site.

Comments are closed.