सोनीपत: गऊ घाट पर अवैध कब्जे के कारण अंबेडकर भवन निर्माण कार्य रुका

ग्रामीणों के शिष्टमंडल ने खरखौदा एसडीएम ज्योति मित्तल से मिले और सिलाना में अंबेडकर भवन का निर्माण कार्य दोबारा से शुरू किया जाए।

Title and between image Ad
  • गांव सिलाना की एक महिला ने गऊ घाट के हिस्से पर अवैध कब्जा किया हुआ है उसने काम रूकवा दिया है
  • ग्रामीणों का शिष्टमंडल एसडीएम से मिला अंबेडकर भवन निर्माण कार्य पुन: आरंभ करवाने की मांग की

सोनीपत: खरखौदा के गांव सिलाना में लगभग 13 लाख रुपए की लागत से अंबेडकर भवन का निर्माण कार्य चला हुआ है। इसके पीछे पंचायती जमीन है। अंबेडकर भवन का निर्माण कार्य फिलहाल अवैध कब्जे के कारण रूक गया है। ग्रामीणों के शिष्टमंडल ने खरखौदा एसडीएम ज्योति मित्तल से मिले और सिलाना में अंबेडकर भवन का निर्माण कार्य दोबारा से शुरू किया जाए।

ग्रामीणों बताया कि लोगों ने निर्माणाधीन अंबेडकर भवन के पीछे लगती जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है। उसे हटाया जाए। ग्रामीण मोहन लाल, नीतिन कुमार, राजपाल, सुरेश कुमार, राजेंद्र सिंह, वेद प्रकाश, जगत सिंह, देवेंद्र सिंह लक्ष्मीनारायण आदि ने शिकायत देकर अंबेडकर भवन में वेंटीलेशन के लिए जो खिड़की लगानी है, उस तरफ गऊ घाट लगता है। लेकिन गांव की एक महिला ने उस तरफ गऊ घाट के हिस्से पर अवैध कब्जा किया हुआ है। जिसने काम रूकवा दिया है। इसलिए अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए गांव में निर्माणाधीन अंबेडेकर भवन का निर्माण कार्य पूरा कराने मांग की है। एसडीएम ज्योति मित्तल ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही कार्यवाही करवाएंगे।

 

Connect with us on social media
1 Comment
  1. … [Trackback]

    […] There you will find 63776 more Information on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-ambedkar-bhavan-construction-work-halted-due-to-illegal-occupation-of-gau-ghat/ […]

Comments are closed.