सोनीपत: किसानों के मित्र कीट फसलों का उत्पादन बढ़ाने में करते हैं मदद- श्यो प्रसाद

ऐसे बहुत से कीट होते हैं जो किसान के मित्र होते हैं उन्होंने एक कीट ट्राईकोग्रामा के बारे में बताया की ये बहुत छोटे आकार का एक मित्र कीट है, जिन्हें खेतो में आसानी से देख पाना कठिन है लेकिन प्रयोगशालाओं में इन्हें आसानी से देखा जा सकता है।

Title and between image Ad

सोनीपत: हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड के जिला समन्वयक सोनीपत ने आज खांडा अलमान पाना गांव में एक सभा को सम्भोधित करते हुए अपने विचार साँझा करते हुए ग्रामीणों को बताया कि किस तरह से हमारे जीवन में मित्र कीटों की महत्वता है उन्होंने बताया कि आमतौर पर किसान जैसे ही फसल में कोई भी कीट देखता है। वो तुरंत उसे ख़त्म करने के लिए तरह-तरह के कीटनाशकों का छिड़काव करना शुरू कर देता है। बिना ये जाने कि फसल में जो कीट हैं वो शुत्रु कीट हैं या मित्र कीट। इसलिए किसानों को ये जानकारी होना बहुत ज़रूरी है कि कौन से कीट हैं जो उनके मित्र हैं और कौन उनके शत्रु उन्होंने बताया की शत्रु कीट वे कीट होते हैं जो फसल को नुकसान पहुंचाते हैं और मित्र कीट वे कीट होते हैं हमारी फसल को न सिर्फ शत्रु कीटों से फसल को बचाते हैं, बल्कि फसल के उत्पादन बढ़ाने में भी मदद करते हैं।

Sonipat: Farmers' friends help in increasing the production of insect crops - Sheo Prasadऐसे बहुत से कीट होते हैं जो किसान के मित्र होते हैं उन्होंने एक कीट ट्राईकोग्रामा के बारे में बताया की ये बहुत छोटे आकार का एक मित्र कीट है, जिन्हें खेतो में आसानी से देख पाना कठिन है लेकिन प्रयोगशालाओं में इन्हें आसानी से देखा जा सकता है। इसके वंश को बढ़ाने का काम प्रयोगशाला में किया जाता है तथा बाद में इन्हें खेतो में छोड़ दिया जाता है। यह एक प्रकार का अंड-परजीवी मित्र कीट है, जो शत्रु कीट के अण्डों में अपना अंडा डालकर उन्हें अंडावस्था में ही नष्ट कर देते है और शत्रु कीट के अंडे से इनका (मित्र कीट ट्राइकोग्रामा) का वयस्क बाहर आता है, जो दोबारा शत्रु कीट में अपना अंडा देता है। इनका जीवन चक्र बहुत छोटा होता है तथा एक फसल अवधि में इसकी अनेक पीढ़ियां आ जाती हैं। इस प्रकार इनकी संख्या शत्रु कीट की तुलना में अनेक गुणा बढ़ जाती है, तथा शत्रु कीट अण्डों को नष्ट करता रहता है।

डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर ने बताया की हमें अपने मित्र कीट जैसे मकड़ियां,ओरियस,क्राइसोपर्ला,सिरफिड मक्खी,चीटियां,सिनिपोयड,ततैया आदि को जानना होगा ताकि हम सब मिलकर मित्र कीटों को बचा सकें। इस कार्यक्रम में खांडा अलमान पाना के सरपंच विनोद ने जिला समन्वयक श्यो प्रसाद का अहम् जानकारी देने के लिए आभार जताया इस अवसर पर रमेश, सत्यनारायण, राजेश, दलीप सिंह, सूरजभान, राजेंद्र आदि ग्रामीण शामिल रहें।

Connect with us on social media

Comments are closed.