सोनीपत: अंत्योदय लाभार्थी परिवारों को योजनाओं लाभ देना सुनिश्चित करें: डीडीपीओ राजपाल  

डीडीपीओ ने विभागीय स्टॉल का अवलोकन मेले में आए लाभार्थी परिवारों से भी बातचीत की और उनसे मेले में मिलने वाली सेवाओं के लाभ बारे फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिला के सभी खंडों के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

Title and between image Ad

सोनीपत: आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत सोनीपत खंड के बीडीपीओ कार्यालय में अंत्योदय मेला लगाया गया। मेले में बतौर मुख्यातिथि डीडीपीओ राजपाल चहल ने कहा है कि अंत्योदय लाभार्थी परिवारों को योजनाओं लाभ देना है अधिकारी इसको सुनिश्चित करें।

डीडीपीओ ने विभागीय स्टॉल का अवलोकन मेले में आए लाभार्थी परिवारों से भी बातचीत की और उनसे मेले में मिलने वाली सेवाओं के लाभ बारे फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिला के सभी खंडों के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जा रहा है। मेलों में लाभार्थी परिवारों की सहूलियत के लिए पीने के पानी के साथ-साथ फोटोकॉपी, वाईफाई, कंप्यूटर, प्रिंटर व पोर्टल सहित सभी प्रकार की सुविधा की गई है। पंजीकरण करवाने वाले लाभार्थी परिवारों के आवेदन मौके पर ही संबंधित विभाग व एलडीएम को भेजे जा रहे हैं। सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ मिलने में देरी ना हो।

विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन व निरीक्षण करने के दौरान डीडीपीओ ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस मेले में आने वाले लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं से जोडक़र उसका लाभ दिलवाएं। रेडक्रॉस सोसायटी, पंजाब नेशनल बैंक, शहरी निकाय विभाग, पशुपालन विभाग, रोजगार विभाग, समाज कल्याण विभाग, मत्स्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्यान विभाग, एग्रो इंडस्ट्रीज आदि विभाग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का फायदा पहुंचा रहें हैं। मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी नितिन, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा, एमएसएमई से भूषण कुमार, अटल सेवा केंद्र के जिला प्रबंधक शशिकांत, सहायक धर्मपाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Connect with us on social media
1 Comment
  1. superkaya88

    … [Trackback]

    […] There you can find 30193 more Information to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-make-sure-to-give-scheme-benefits-to-antyodaya-beneficiary-families-ddpo-rajpal/ […]

Comments are closed.