सोनीपत: गोहाना के गांव आंवली में जन संवाद कार्यक्रम में 37 शिकायतें आई

स्वास्थ्य विभाग ने 132 तथा आयुष विभाग ने 97 ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच में की। 25 लर्निंग लाईसेंस बनाये गये। पांच डोमिसाईल, 15 युवाओं के रोजगार कार्यालय ने नाम दर्ज किये। एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रम मुख्यमंत्री का फ्लैगशिप प्रोग्राम है।

Title and between image Ad
  • एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने सुनवाई कर किया समस्याओं का समाधान किया

सोनीपत: हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत गोहाना के गांव आंवली में जनसंवाद एवं खुले दरबार में ग्रामीणों की ओर से 37 शिकायतें आई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोहाना के एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने की समस्याओं की सुनवाई की और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

स्वास्थ्य विभाग ने 132 तथा आयुष विभाग ने 97 ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच में की। 25 लर्निंग लाईसेंस बनाये गये। पांच डोमिसाईल, 15 युवाओं के रोजगार कार्यालय ने नाम दर्ज किये। एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रम मुख्यमंत्री का फ्लैगशिप प्रोग्राम है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। जसमें 10वीं कक्षा की प्रथम रही अपेक्षा, द्वितीय रहे रौनक व तृतीय रही कीर्ति, 12वीं में द्वितीय रही राधिका व तृतीय रही इंदू, भाषण स्पर्धा में प्रथम रही रिया व द्वितीय रही अंकिता, जीके क्विज में प्रथम रही शिवानी, रंगोली में प्रथम रही आरती तथा पेंटिंग में प्रथम रही सानिया और कवितापाठ में द्वितीय रहे नितीश शामिल रहे।

Sonipat: 37 complaints were received in the public dialogue program in village Amli of Gohana
सोनीपत: गोहाना के गांव आंवली में जनसंवाद एवं खुले दरबार में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए एसडीएम आशीष वशिष्ठ। मेद्यावी छात्रों को सम्मानित हुए।

डा. तरूण यादव ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम तथा डा. गिन्नी लांबा ने आयुष्मान एवं चिरायु हरियाणा योजना के बारे में बताया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, म्हारा गांव जगमग गांव, मनरेगा, सडक़ सुरक्षा यातायात नियमों की जानकारी दी। एसडीएम वशिष्ठ ने डीएसपी नरेंद्र सिंह तथा डीडीपीओ राजपाल सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर मंदिर के समक्ष त्रिवेणी का रोपण किया। उन्होंने कहा कि मात्र पौधारोपण तक सीमित न रहे, बल्कि उसका पूर्ण पोषण की जिम्मेदारी लें। डीएसपी नरेंद्र सिंह, डीडीपीओ राजपाल सिंह, सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार, सरपंच मनोज, एक्सईएन प्रशांत कौशिक, एक्सईएन धर्मबीर सिंह, एक्सईएन कुलबीर सिंह, डिप्टी डीईओ जितेंद्र छिक्कारा, डीएसओ शर्मिला, कोच देवेंद्र सिंह आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media
2 Comments
  1. Erik Brooks says

    I keep listening to the newscast lecture about getting boundless online grant applications so I have been looking around for the finest site to get one. Could you tell me please, where could i find some?

  2. Ethereum Contract Deployment says

    Wow! This could be one particular of the most beneficial blogs We’ve ever arrive across on this subject. Actually Wonderful. I’m also an expert in this topic therefore I can understand your hard work.

Comments are closed.