सोनीपत: भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से हर वर्ग परेशान: भले राम जांगड़ा

कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्ग बुढापा पेंशन 6000₹, रसोई गैस सिलेंडर 500₹,हर घर को300 यूनिट बिजली मुफ्त ,दलित व पिछड़े वअन्य गरीब समाज परिवार को100-100 वर्ग गज के मुफ्त प्लाट और साडे तीन लाख रुपए दो कमरे बनाए जाएंगे।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे घर-घर कांग्रेस हर हर कांग्रेस आपके द्वारा अभियान के तहत पूर्व शहरी ब्लॉक प्रधान भले राम जांगड़ा ने कुकरोई रोड स्थित विकास नगर में शुक्रवार को कहा कि भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से हर वर्ग परेशान है।

भाजपा सरकार ने पिछडे वर्ग समाज कि करमीलेयर आय घटाकर आरक्षण से वंचित कर दिया गया। दलित व पिछड़ा वर्ग के बच्चो को मिलने वाले वजीफे को बन्द कर दिया। यह सब गरीब समाज के बच्चो के साथ एक बडा अन्याय हुआ है,जांगङा ने कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी संकल्प पत्र का उल्लेख करते हुए बताया कि कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्ग बुढापा पेंशन 6000₹, रसोई गैस सिलेंडर 500₹,हर घर को300 यूनिट बिजली मुफ्त ,दलित व पिछड़े वअन्य गरीब समाज परिवार को100-100 वर्ग गज के मुफ्त प्लाट और साडे तीन लाख रुपए दो कमरे बनाए जाएंगे। पूरानी पेंशन स्कीम को लागूकिया जाएगा ,बी सी वर्ग समाज की करमीलेयर आय को छः लाख से बढाकर दस लाख रुपए किए जाएंगे किसानो के लिए एम एस पी ,स्कीम लागूकर फसल उत्पादन मूल्य बढाया जाएगा।युवाओ को योग्यता के आधार पर दो लाख नौकरिया व प्रदेश को नशा अपराध मुफ्त ,खेलो मे पदक लाओ पद पाओ योजना को फिर से लागू होगा।इस अवसर पर रणधीर सिंह चौहान नफेसिह रमफल रोहिल्ला, कप्तान पांचाल, मास्टर सतबीर, कृष्ण कुमार सैनी ,महाबीर सैन, दलबीर सैन, प्रह्लाद सिंह, उमेद सिंह, कलीराम जांगिङ, हवासिह ,महाबीर शर्मा ,बलवान छिकारा,मास्टर प्रेम सिंह ,बलजीत गहलावत, बिजेंद्र दहिया ,आनंद सिंह राणा आदि लोग मौजूद थे।

Connect with us on social media

Comments are closed.