सोनीपत: मुआवजे की राशि को किसानों के खाते में डलवाने की मांग की

भारतीय किसान यूनियन युवा जिला प्रधान वीरेंद्र पहल, विकेश दहिया,विनोद राणा, रामकुमार, सचिन, सतवंत सिंह आदि किसानों ने बताया कि जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई है। उनके खाते में अभी तक मुआवजा राशि नहीं डाली गई है।

Title and between image Ad
  • किसानों ने ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों के लिए मुआवजा की मांग को लेकर एसडीएम श्वेता सुहाग को ज्ञापन सौंपा

सोनीपत, (अजीत कुमार): 

खरखौदा क्षेत्र में वर्षा व ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद होने का मुआवजा किसानों को नहीं मिला है। गुरुवार को किसानों ने खरखौदा की एसडीएम श्वेता सुहाग को ज्ञापन सौंपा है। मुआवजे की राशि को किसानों के खाते में डलवाने की मांग की है।

भारतीय किसान यूनियन युवा जिला प्रधान वीरेंद्र पहल, विकेश दहिया,विनोद राणा, रामकुमार, सचिन, सतवंत सिंह आदि किसानों ने बताया कि जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई है। उनके खाते में अभी तक मुआवजा राशि नहीं डाली गई है। कुछ किसानों की किन्ही कारणों से सरसों की फसल का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है। जिस कारण किसानों को सरसों की फसल बेचने में दिक्कत आ रही है। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पोर्टल को खोला जाए। सरसो की फसल को मंडी में सरकारी रेट पर बेच सके। समाधान नहीं किया गया तो किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। एसडीएम श्वेता सुहाग ने किसानों को आश्वासन दिया कि किसानों की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा देने के लिए सरकार ने निर्देश दिए हुए हैं जल्द ही  किसानों के खाते में मुआवजा राशि भेज दी जाएगी। पोर्टल खुलवाने को लेकर उच्च अधिकारियों के पास किसानों की मांग को भेज दिया जाएगा।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.