सोनीपत: ई-रिक्शा चालक, टेम्पो यूनियन, रेहड़ी चालक तथा मुस्लिम समाज श्रीराम शौर्य यात्रा का स्वागत करेंगे

पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने प्रगति नगर, जीवन नगर, जीवन विहार, हेम नगर, खन्ना कॉलोनी, सेक्टर 14 हाउसिंग बोर्ड, कच्चे क्वार्टर में दीये वितरित कर यात्रा का निमंत्रण देते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने मंदिरों को टूटते हुए देखा परन्तु हमारा शोभाग्य है कि हम मंदिर का निर्माण होते हुए देख रहे हैं।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): ई-रिक्शा चालक, टेम्पो यूनियन, रेहड़ी चालक तथा मुस्लिम समाज भी आगामी 21 जनवरी को आयोजित श्रीराम शौर्य एवं उत्सव यात्रा का भव्य स्वागत करेंगे। शनिवार को मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव जैन ने शहर वासियों से यात्रा का जगह जगह स्वागत करने की अपील की।

सेक्टर 15 में थाने के पीछे ई-रिक्शा एसोसिएशन द्वारा रिक्शा चालकों की आयोजित बैठक में राजीव जैन ने अपने हाथों से सभी को दीये वितरित किये और कहा कि भगवान श्रीराम मंदिर के उद्घाटन की जन-जन को प्रतीक्षा है इसलिए रामभक्त स्वयं आगे आकर उत्सव मनाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वामी दिव्यान्द जी भिक्षु, स्वामी दयानन्द सरस्वती, परमेश्वरि देवी समेत अनेक संत पूजा अर्चना करवाकर शोभा यात्रा को रवाना करेंगे।

पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने प्रगति नगर, जीवन नगर, जीवन विहार, हेम नगर, खन्ना कॉलोनी, सेक्टर 14 हाउसिंग बोर्ड, कच्चे क्वार्टर में दीये वितरित कर यात्रा का निमंत्रण देते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने मंदिरों को टूटते हुए देखा परन्तु हमारा शोभाग्य है कि हम मंदिर का निर्माण होते हुए देख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि राम मंदिर के निर्माण से सनातन धर्म का झंडा पुरे विश्व में बुलंद होगा और भारत फिर से विश्व गुरु बनेगा। पार्षद सुरेंद्र मदान, दर्शन रतेवाल, राजकुमार शर्मा, प्रीति, मनीष गुप्ता, दीपक शर्मा, महेंद्र गुप्ता, संदीप शर्मा, राधेश्याम, गणेश एवं सैंकड़ो कॉलोनी वासी महिलाएं एवं ई-रिक्शा चालक उपस्थित रहे ।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.