सोनीपत: कपड़ा मार्केट में पुरानी सीवरलाइन लीक होने से सड़क धंसी, जाम लगा

मेयर निखिल मदान ने निगम पार्षद सुरेंद्र नैय्यर के साथ नई सीवर लाइन डालने के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सहायक अभियंता सुरेश लोहान व ठेकेदार को रविवार रात तक ही निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

Title and between image Ad
  • नई सीवर लाइन डालने का कार्य किया गया है

सोनीपत: सोनीपत शहर की कपड़ा मार्केट में पुरानी सीवरलाइन लीक होने के कारण सड़क धंस गई लोगों की परेशानी बढी। रविवार को नगर निगम ने गीता भवन चौक से देवीलाल चौक तक रास्ता बंद कर सड़क तोड़कर नई लाइन डाली। दिनभर बस अड्डा, मामा भांजा चौक और गीता भवन चौक के पास जाम की स्थिति बनी रही।

पुरानी सीवरलाइन डढाली हुई हैं इनका नवीनीकरण नहीं किया गया जिस कारण से शहर में बरसात के समय जलभराव हो जाता है। कपड़ा मार्केट के सामने य सीवरलाइन लीक होने से मैनहोल समेत धंस गई थी। वाहन चालकों की सुरक्षा के मद्देनजर उस जगह पर बैरिकेड लगाया गया। लाइन बदलने के लिए पुलिस कर्मियों की मदद से वाहन चालकों को गीता भवन चौक से झंडी रोड होते हुए ओल्ड डीसी रोड से मामा भांजा चौक की तरफ निकाला गया। गीता भवन चौक से सुभाष चौक और ओल्ड डीसी रोड से मामा भांजा चौक भेजा गया। नगर निगम के अधिकारियों ने सीवर लाइन डालने का काम रविवार सुबह शुरू से शाम तक चलाया।

मेयर निखिल मदान ने निगम पार्षद सुरेंद्र नैय्यर के साथ नई सीवर लाइन डालने के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सहायक अभियंता सुरेश लोहान व ठेकेदार को रविवार रात तक ही निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। जिससे रात को ही वाहन चालकों के लिए गीता भवन चौक से देवीलाल चौक मार्ग को खोला जा सके। कनिष्ठ अभियंता अमित कुमार, प्रवीन सैनी, कुलदीप वत्स शामिल रहे। साेमवार दोपहर तक यह कार्य पूरा किया जा सका।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.