सोनीपत: पार्किंग में खड़ी कार में आग लगी

गीत भवन मार्किट के प्रधान हिमांशू कुकरेजा ने बताया कि पार्किंग में वसद मौहल्ला निवासी राजकुमार की कार खड़ी थी क्योंकि घरों में पार्किंग की जगह नहीं है। इसी कारण यहां के आस पास के लोग अपनी गाड़ियों को पार्किंग में खड़ी करते हैं।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत के गीता भवन चौक के साथ बनी हुई पार्किंग में खड़ी कार शुक्रवार को जल कर क्षतिग्रस्त हो गई है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मार्किंग वालों आग बुझााने का प्रयास किया लेकिन नाकामयाब रहे। कार पूरी तरह से जल गई थी।

गीत भवन मार्किट के प्रधान हिमांशू कुकरेजा ने बताया कि पार्किंग में वसद मौहल्ला निवासी राजकुमार की कार खड़ी थी क्योंकि घरों में पार्किंग की जगह नहीं है। इसी कारण यहां के आस पास के लोग अपनी गाड़ियों को पार्किंग में खड़ी करते हैं। पार्किंग में तैनात कर्मचारी का फोन आया था कि पार्किंग में आग लगी है पहले वहां पड़े तूड़े में आग लगी, इसके बाद फाइबर में आग पकड़ गई आग बढती गई और इससे थोड़ी सर दूरी पर प्लास्टिक का बाथरुम रोड के साथ बना हुआ उसमें आग लग गई और वह टैमपरेरी बना हुआ प्लास्टिक का बाथरुम चलता हुआ कार पर गिर गया। जिससे कार भी जल गई। इसकी शिकायत पुलिस को दी है। यदि समय रहते उनको इसकी सूचना मिल जाती तो संभवत: नुकसान को बचाया जा सकता था।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.