सोनीपत: मां के सामने घर में घुसकर युवक की हत्या

जिला सोनीपत के शहर गन्नौर के खेड़ी रोड पर रहने वाला रोहित (23) पानीपत में क्रेन पर ड्राइवर का काम कर रहा था। बुधवार को वह अपने घर पर आया था। रोहित की आईडी पर मोबाइल की एक सिम का मामला उनके परिवार के सदस्यों ने बताया है।

Title and between image Ad
  • मृतक युवक की आईडी का सिम कार्ड देने से मना करने पर दिया वारदात को अंजाम   

सोनीपत, (अजीत कुमार): एक युवक को उसकी आईडी पर लिए गए सिम कार्ड को देने से मना करने पर उसके घर में घुस कर चाकू से गोद कर शुक्रवार को हत्या कर दी गई है।

जिला सोनीपत के शहर गन्नौर के खेड़ी रोड पर रहने वाला रोहित (23) पानीपत में क्रेन पर ड्राइवर का काम कर रहा था। बुधवार को वह अपने घर पर आया था। रोहित की आईडी पर मोबाइल की एक सिम का मामला उनके परिवार के सदस्यों ने बताया है। रोहित का भतीजा उस सिम का प्रयोग कर रहा था। किसी बहाने उनके पड़ोसी मोनू ने सिम कार्ड ले लिया। घर आने पर अब रोहित सिम कार्ड के बारे में मालुम हुआ। शुक्रवार सुबह रोहित ने मोनू को फोन कर सिम कार्ड लौटाने के लिए कहा था। फोन पर दोनों के बीच बहस हुई विवाद बए गया। मोनू ने रोहित के साथ अभद्र भाषा में बात की और देख लेने की धमकी दी। रोहित घर पर था। मोनू चाकू लेकर उसके घर आया। रोहित की मां भी घर पर ही थी। रोहित व मोनू में झगड़ा हो गया और मोनू ने रोहित पर चाकू से हमला कर दिया।

Sonipat: Young man murdered after entering the house in front of his mother
सोनीपत: घटना स्थल पर एसीपी गोरखपाल राणा पुलिस टीम के साथ। इनसेट में मृतक रोहित की फाइल फोटो, विलाप करते हुए परिजन।

रोहित घायल हो गया उसे रक्त रंजित होने के बाद मोनू भाग गया। परिवार के सदस्य रोहित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गन्नौर में लेकर गए। वहां से चिकित्सकों ने उसे महिला मेडिकल कॉलेज खनपुर के लिए रेफर कर दिया। जब परिजन रोहित को खानपुर लेकर जा रहे थे रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

सूचना मिलने के बाद गन्नौर के एसीपी गोरखपाल राणा पुलिस व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने वारदात को लेकर परिजनों से जानकारी ली। एसीपी राणा ने बताया कि हत्यारोपी मोनू फरार है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। विवाद फोन के सिम कार्ड का बताया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.