सोनीपत: प्राइवेट स्कूलों की कॉपी किताब महंगी ड्रेसों का धंधा बंद करवाएं

आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में कितने फॉर्म जमा हो चुके हैं, इसकी जानकारी दी जाए प्राइवेट स्कूलों की अंतिम तिथि 15अप्रैल 2024 है, तिथि को आगे बढ़ाया जाए। अभिभावकों ने प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया इसके बाद ज्ञापन दिया।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): अभिभावक संघ की तरफ से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अभिभावकों के संग मिलकर शिक्षा मंत्री के नाम शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया के माध्यम से ज्ञापन दिया गया है। जिसमें आरटीई और चिराग योजना के अंतर्गत उनके बच्चों को दाखिला दिलाया जाए। पूरी तरह से लागू करने प्राइवेट स्कूलों की काॅपी, किताब महंगी ड्रेस का धंधा बंद करवाने की मांग की गई है।

Sonipat: Stop the business of expensive dresses and copy books of private schools.
सोनीपत: प्रदर्शन करते हुए अभिभावक, जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देते हुए।

आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में कितने फॉर्म जमा हो चुके हैं, इसकी जानकारी दी जाए प्राइवेट स्कूलों की अंतिम तिथि 15अप्रैल 2024 है, तिथि को आगे बढ़ाया जाए। अभिभावकों ने प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया इसके बाद ज्ञापन दिया। प्रदर्शन शामिल सुनीता, बीना, राधा, संदीप, विपिन, पूजा, काजल, राजेश, श्वेता, पिंकी, हेमा, बबलू, प्रवेश कुमारी, विला यादव, समता, प्रीति, दीपक, सुमन देवी, नेहा, तनुजा, हर्षित सजनी आदि शामिल रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.