सोनीपत: बॉडी बिल्डर कमल सोलंकी का एशियाई खेलों के लिए चयन

यरमैन पवन खरखौदा का कहना है कि कमल सोलंकी भूटान में भी बेहतर प्रदर्शन करके देश का नाम रोशन करेगा। ग्रामीण द्वारा खिलाड़ी का फूल एवं नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। रामनिवास पंडित, विवेक दीप, देवेंद्र दहिया, सुशील पारासर, पवन शर्मा उपस्थित रहे।

Title and between image Ad
  • गांव में पहुंचने पर कमल सोलंकी का चेयरमैन पवन खरखौदा ने खेल प्रेमियो ने स्वागत किया

सोनीपत (अजीत कुमार): खरखौदा में वर्ल्ड पॉवर स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से कराई गई एशियाई चैंपियनिशप में बिधलान गांव के कमल सोलंकी का चयन जयपुर के लिए किया गया था। जिसमें उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया। कमल सोलंकी का सिलेक्शन भूटान में होने वाले एशियाई खेलों के लिए हुआ है।

रविवार को बिधलान गांव में पहुंचने पर कमल सोलंकी का ग्रामीणों एवं हरियाणा सरकार में चेयरमैन पवन खरखौदा ने स्वागत किया। पवन खरखौदा ने ग्रामीण युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे नशे से दूर रहकर खेलों में आगे बढ़े। बॉडी बिल्डर कमल सोंलकी का चयन अब वर्ल्ड पॉवर स्पोर्ट्स फेडरेशन की तरफ से भूटान के टिंपों में होने वाली एशियाई खेलों के लिए किया है। एशियाई खेलों की प्रतियोगिता अप्रैल 2025 में भूटान में होगी। चेयरमैन पवन खरखौदा का कहना है कि कमल सोलंकी भूटान में भी बेहतर प्रदर्शन करके देश का नाम रोशन करेगा। ग्रामीण द्वारा खिलाड़ी का फूल एवं नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। रामनिवास पंडित, विवेक दीप, देवेंद्र दहिया, सुशील पारासर, पवन शर्मा उपस्थित रहे।

Connect with us on social media

Comments are closed.