सोनीपत: भागवत कथा से पहले उत्तराखंड भ्रातृमंडल ने निकाली कलश यात्रा

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता जैन ने रविवार को उत्तराखंड भ्रातृमंडल द्वारा पटेल नगर, श्रीजी सेवा समिति द्वारा फ्रेंड्स पार्क तथा सांसद रमेश कौशिक परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा के शुभारंभ करने से पहले निकाली गई कलश यात्राओं में भाग लेने के बाद व्यक्त किए कलश यात्रा में महिलाओं ने नाचते गाते भागवत भगवान का पूजन किया। 

Title and between image Ad

सोनीपत: भागवत कथा स्वयं ही भगवान स्वरूप है, सभी समस्याओं का समाधान करती है, जीवन का कल्याण व उत्थान करती है, आवश्यकता केवल भागवत कथा को श्रवण कर, चिंतन मनन करके आत्मसात करने, भागवत से मिले संदेशों को जीवन में उतारने की कोशिश करें।

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता जैन ने रविवार को उत्तराखंड भ्रातृमंडल द्वारा पटेल नगर, श्रीजी सेवा समिति द्वारा फ्रेंड्स पार्क तथा सांसद रमेश कौशिक परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा के शुभारंभ करने से पहले निकाली गई कलश यात्राओं में भाग लेने के बाद व्यक्त किए कलश यात्रा में महिलाओं ने नाचते गाते भागवत भगवान का पूजन किया।

कविता जैन ने कहा कि भागवत कथा में सभी ग्रंथों का सार है, इसलिए इसे सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ माना जाता है। इसका पाठ करने से पुण्य मिलता है और पापों का नाश होता है। पिछले तीन माह में 50 से ज्यादा भागवत कथाओं का आयोजन शहर में हो चुका है इसलिए इसे भागवत नगरी कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी! कार्यक्रम में कीर्ति बल्लव, विष्णु दत्त, सुनील बडोला, मोहन सिंह अधिकारी, रामलाल नोटियाल, रमेश बिष्ट, गब्बर सिंह, अमित मुंडेपी, यशपाल अरोड़ा, नवीन तनेजा, विनोद मुंजाल, चंदा भैया, रोहित बजाज, आशीष ठक्कर, सुरेंद्र मुटरेजा, अश्वनी शर्मा, पप्पी नागपाल एवं अन्य मौजूद रहे।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.