सोनीपत: मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए कुंभकारों को दी जमीन पर अवैध कब्जा

शिकायतकर्ता का कहना है कि कब्जाधारी की गेहूं की फसल पक कर तैयार हो चुकी है और वह इसकी कटाई भी कर रहा है, लेकिन अधिकारियों को बार-बार शिकायत देने पर भी जमीन से अवैध कब्जा नहीं छुड़वाया जा रहा है। शिकायतकर्ता बालिस्टर त्यागी ने बताया कि गांव के राममेहर ने गांव की पंचायती जमीन पर अवैध रूप से गेहूं की फसल को कास्त कर रखा है।

Title and between image Ad
  • आरोप है कि अलाट की पंचायती जमीन पर दबंग अवैध रूप से फसल करने लगे

सोनीपत: कुंभकारों को मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए गांवद खेड़ी तगा में अलाट पंचायती जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर दबंग लोग गेहूं की खेती कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत सीएम विंडो, उपायुक्त व एसडीएम से की है। यह मामला अदालत में भी विचाराधीन है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि कब्जाधारी की गेहूं की फसल पक कर तैयार हो चुकी है और वह इसकी कटाई भी कर रहा है, लेकिन अधिकारियों को बार-बार शिकायत देने पर भी जमीन से अवैध कब्जा नहीं छुड़वाया जा रहा है। शिकायतकर्ता बालिस्टर त्यागी ने बताया कि गांव के राममेहर ने गांव की पंचायती जमीन पर अवैध रूप से गेहूं की फसल को कास्त कर रखा है। जबकि यह जमीन में कुंभकारों को मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए अलाट कर रखी है और यह किसी दूसरे कार्य के लिए प्रयोग में नहीं लाई जा सकी है। उन्होंने सीएम विंडो पर भी शिकायत दी थी, जिसके बाद खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा सरपंच व ग्राम सचिव को नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए थे, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब फसल पक कर तैयार हो चुकी है, यदि राममेहर द्वारा फसल काट कर उसे बेच दिया जाता है तो ग्राम पंचायत कब्जाधारी से किसी भी प्रकार का हर्जा व खर्चा वसूलने में असमर्थ रहेगी। इस मामले में उन्होंने अदालत में याचिका डाल रखी है। अधिकारियों से समय रहते कब्जाधारी पर नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.