सोनीपत: संसार में हारने वाले इंसान का साथ देते है बाबा श्याम: देवेंद्र कादियान

देवेंद्र कादियान ने बताया कि खाटू श्याम के बारे में विख्यात है कि आज भी वे माता को दिए वचन के अनुसार इस संसार में हारने वाले इंसान का साथ देते है। इनके दरबार में जो हार का जाता है, जीत कर आता है।

Title and between image Ad
  • आहुलाना के श्याम मंदिर का वार्षिक महोत्सव मनाया, संकीर्तन में श्याम की महिमा का किया बखान

गन्नौर, (अजीत कुमार): उपमंडल के गांव आहुलाना स्थित प्राचीन श्याम मंदिर का वार्षिक महोत्सव एवं भव्य श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। सुबह 8 बजे हवन यज्ञ से वार्षिकोत्सव का शुभारंभ हुआ। इसके बाद गांव के मुख्य मार्गों से कलश यात्रा निकाली गई और समापन मंदिर प्रांगण में हुआ। बतौर मुख्यातिथि देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी संस्थापक एवं समाजसेवी देवेंद्र कादियान, समाजसेवी हरिप्रकाश मंगला, देवेंद्र कौशिक, विशिष्ट अतिथि समालखा पूर्व विधायक रविंद्र मच्छौरली, समाजसेवी सचिन मित्तल द्वारा श्री श्याम ज्योति प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

11 बजे से बाबा का संकीर्तन शुरू किया गया। कार्यक्रम में खलीलाबाद से स. हरमिन्द सिंह रोमी व रोहतक से अंजू सहरावत ने भजनों की अमृत वर्षा की। भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया। मैं निर्धन तू सेठ सांवरा, श्रृंगार तेरा बाबा कहो किसने सजाया है, कीर्तन में धूम मजा जाईयों ओ खाटू के राजा, जय श्री श्याम कहने की अब आदत हो गई है आदि भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे।

कार्यक्रम में श्री श्याम बाबा का आलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, छप्पन भोग तथा दरबार आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान विशाल भंडारा लगाया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मुख्यातिथि देवेंद्र कादियान ने बताया कि खाटू श्याम के बारे में विख्यात है कि आज भी वे माता को दिए वचन के अनुसार इस संसार में हारने वाले इंसान का साथ देते है। इनके दरबार में जो हार का जाता है, जीत कर आता है। वहीं, समाजसेवी हरिप्रकाश मंगला ने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए, ताकि समाज में भाईचारा व शांति बनी रहे।

कार्यक्रम में अतिथियों को श्याम बाबा की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी संजीत खासा, सुषमा अरोड़ा, रमेश, नरेश बंसल, राजीव, सरपंच प्रति अजित, सचिन पंडित, जगमेंद्र, सुरेंद्र शर्मा, प्रवीन सिंगला आदि मौजूद रहे।

Connect with us on social media

Comments are closed.