सोनीपत: महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता रैली निकाली

महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सतवंती मलिक ने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र को स्थापित करने के लिए मतदान करना सबसे जरूरी है, सभी महिलाओं ने यहां से संकल्प लें कि वे 25 मई को होने वाले मतदान में बढ़-चढक़र मतदान करेंगी।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राई खंड में कंडली व प्याऊ मनियारी में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सतवंती मलिक ने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र को स्थापित करने के लिए मतदान करना सबसे जरूरी है, सभी महिलाओं ने यहां से संकल्प लें कि वे 25 मई को होने वाले मतदान में बढ़-चढक़र मतदान करेंगी।

परियोजना अधिकारी ने बताया कि अगर किसी महिला की वोट नहीं बनी हुई है तो वह 25 अप्रैल तक अपने से संबंधित बीएलओ से संपर्क कर अपनी वोट बनवा सकती हैं। मतदान के प्रति जागरूकता करने के लिए विभाग द्वारा अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही है। महिलाओं और छात्राओं को जागरूक करने के लिए चुनाव का पर्व, देश का गर्व थीम पर रंगोली बनाई गई। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर सुपरवाइजर शीला, कृष्णा,प्रोमिला तथा आशा सहित अनेक महिलाएं शामिल रही।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.