सोनीपत: राजा राममोहन राय की जयन्ती के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली निकाली

महिला सशक्तिकरण और जागरूकता रैली में तीन स्कूलों से 250 बालिकाओं ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुरथल अड्डा सोनीपत से प्रारम्भ कर सुभाष चौक तक रैली निकालकर महिला सशक्तिकरण का संदेश देकर लोगों को जागरूक किया।

Title and between image Ad
  • एक चिंतक, शिक्षाविद, पत्रकार एवं दूरदृष्टा रहे राजा राममोहन राय: कविता जैन

सोनीपत: उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा एवं राजा राममोहन राय लाईब्रेरी फाउंडेशन कलकत्ता के संयुक्त तत्वाधान में राजा राममोहन राय की 250 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में मंगलवार को महिला सशक्तिकरण जागरूकता रैली निकाली गई।

पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने जागरूकता रैली को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुरथल अड्डा से हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी। कविजा जैन ने कहा कि अमानवीय सती प्रथा को खत्म करने के लिए चर्चित राजा राममोहन राय एक चिंतक, शिक्षाविद, पत्रकार एवं दूरदृष्टा रहे। राममोहन ने समाज को को नई दिशा दी बंगाल से उनके विचरों का कारवां चला और पूरे देश में इसको समर्थन मिला। इसलिए वो देश का गौरव बने। उन्होंने सतीप्रथा, बाल विवाह एवं बहुविवाह के विरुद्ध लड़ाई लड़ी। हिंदू धर्म में सुधार के लिए ब्रह्म समाज आंदोलन चलाया। हमें राजा राममोहन राय के पद चिन्हों पर चल कर बेटियों को शिक्षित करना होगा।

महिला सशक्तिकरण और जागरूकता रैली में तीन स्कूलों से 250 बालिकाओं ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुरथल अड्डा सोनीपत से प्रारम्भ कर सुभाष चौक तक रैली निकालकर महिला सशक्तिकरण का संदेश देकर लोगों को जागरूक किया। ताऊ देवीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय मुरथल प्राचार्या डॉ संगीता सपड़ा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुरथल अड्डा सोनीपत प्राचार्या सुमन बाला, जिला पुस्तकालय इंचार्ज प्रदीप बुरा सहित जिला पुस्तकालय स्टाफ संजय कुमार, अन्नु, कंवलजीत व ताऊ देवीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय मुरथल का स्टाफ तथा स्कूल स्टाफ मौजूद था।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.