सोनीपत: हवन यज्ञ के बाद गौशाला में 10 लाख 60 हजार रुपए दान दिए

हवन यज्ञ के साथ स्टाल का समापन किया गया, भंडारा लगाया गया। राकेश कुमार ने कहा कि वह अब दिवाली पर फिर से यहां शुद्ध खंड से मिठाइयां बनाई जाएगी।

Title and between image Ad
  • गौशाला के सामने बैठकर कमाया और वहीं पर दान कर दिया सेवा करने यह यह भी तरीका है

सोनीपत: खरखौदा में सैदपुर गौशाला के सामने राकेश मलिक ने बुधवार को इनकम हुई उसका खर्च निकालकर 10.60 लाख रुपए की राशि गौशाला को दान स्वरूप दी। राकेश कुमार कई वर्षों से चीनी का विरोध करते हुए देसी खांड का प्रचार प्रसार कर रहे हैं।

इसी को प्रचारित करनले के लिए उन्होंने अपने मिठाई के स्टाल लगाकर देसी घी व देसी खांड से बनाई गई लगभग 82 लाख रुपए की राशि का घेवर व जलेबी बेची थी। छत्तीसगढ़ से खांड मंगाकर मिठाइयां तैयार की गई थी। जिसमें सरसों के तेल में बने हुए समोसे मात्र पांच रुपए प्रति समोसा बेचा गया। जो इनकम हुई उसका खर्च निकालकर 10 लाख 60 हजार रुपए की राशि गौशाला को दान कर दी है। यह वे पहले ही घोषणा कर चुके थे कि पूरी कमाई गौशाला में दान दी जाएगी। हवन यज्ञ के साथ स्टाल का समापन किया गया, भंडारा लगाया गया। राकेश कुमार ने कहा कि वह अब दिवाली पर फिर से यहां शुद्ध खंड से मिठाइयां बनाई जाएगी। जिससे लोगों को सामान्य खर्चे में शुद्ध मिठाई उपलब्ध हो सके। गौशाला प्रधान सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया। समाज सेवी बंशीलाल, जयकरण, जयप्रकाश, जयपाल, डा. श्रीभगवान सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.