सोनीपत में दोहरा हत्याकांड:  गांव लाठ में पुरानी रंजिश के चलते दोहरा हत्याकांड   

इस वारदात को पुरानी रंजिश के रुप में देखा जा रहा है। गांव लाठ में 22 अप्रैल को सूरज नामक युवक की गोली मार कर हत्या की गई थी। सूरज (27) घटना के दिन दोपहर को अपने साथी गांव के ही जितेंद्र के साथ शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

Title and between image Ad
  • पूर्व सैनिक थे दोनों मृतक
  • गांव के युवक की हत्या में आरोपी है मृतकों के बेटे
  • 10 हमलावरों ने गोलीबारी की, पुलिस टीम ने 28 खोल बरामद किए गए हैं

सोनीपत: सोनीपत के गांव लाठ का बस अड्डा शुक्रवार की सुबह गोलियों की आवाज से दहल गया। बाइक और गाड़ी में सवार 10 से अधिक हमलावरों ने गोलियां चलाई दो एक्स सर्विसमैन की हत्या कर दी गई। यह वारदात पुरानी रंजिश के कारण अंजाम दी गई है। अप्रैल के महीने में गांव लाठ के युवक की हत्या का केस दर्ज हुआ था। दोनों की हत्या को उस मामले की रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। जबकि पुलिस का कहना है कि परिवार के सदस्यों के बयान के आधार पर कार्रवाई करेंगे।

शुक्रवार सुबह गांव लाठ निवासी राज व रमेश गांव के अड्डे पर गए थे। दो बाइक व गाड़ी में सवार होकर आए लोगों ने कई राउंड फायर किए। राज व रमेश को गोलियों से छलनी हो गए। राज व रमेश ने वहीं पर दम तोड़ दिया। लोगों ने इस वारदात की जानकारी मृतकों के परिवार के साथ साथ पुलिस को दी। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया जांच शुरु की, एफएसएल की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए। पुलिस टीम ने 28 खोल बरामद किए गए हैं।

इस वारदात को पुरानी रंजिश के रुप में देखा जा रहा है। गांव लाठ में 22 अप्रैल को सूरज नामक युवक की गोली मार कर हत्या की गई थी। सूरज (27) घटना के दिन दोपहर को अपने साथी गांव के ही जितेंद्र के साथ शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। गांव में चौपाल के पास दो बाइक पर आए हमलावरों ने सूरज की नौ गोली मारकर हत्या की थी। जितेंद्र पर भी हमला किया गया था। इस हत्याकांड में विक्की व विजय समेत अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगा था। शुक्रवार को हत्या राज व रमेश की हत्या की गई है। यह दोनों सेना से रिटायर थे।

सदर गोहाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वजीर सिंह ने बताया कि गांव लाठ के अड्डे पर दो ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या की गई है। परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।  

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.