सोनीपत: गोहाना में पिस्तौल के बल पर चालक से 8 रुपये लूटे

महेंद्रगढ़ के गांव रसूलपुर के रहने वाले राहुल ने गुरुवार को सिटी थाना गोहाना पुलिस को बताया कि वह गाड़ी में पानीपत के इसराना से रोहतक जा रहे थे। रोहतक रोड पर गोहाना सरकारी नर्सरी के पास पहुंचे तो कार में सवार व्यक्ति ने रुकने का इशारा किया।

Title and between image Ad

सोनीपत: सोनीपत के शहर गोहाना में कार सवार बदमाश ने खुद को फाइनेंसर बताया पिकअप गाड़ी रुकवाई और पिस्तौल के बल पर उससे 8 हजार रुपये लूट लिये। तीन हजार रुपये पेटीएम से ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। सिटी थाना गोहाना पुलिस को पीड़ति द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर लूट का मामला दर्ज किया है।

महेंद्रगढ़ के गांव रसूलपुर के रहने वाले राहुल ने गुरुवार को सिटी थाना गोहाना पुलिस को बताया कि वह गाड़ी में पानीपत के इसराना से रोहतक जा रहे थे। रोहतक रोड पर गोहाना सरकारी नर्सरी के पास पहुंचे तो कार में सवार व्यक्ति ने रुकने का इशारा किया। पीडि़त ने गाड़ी को रोक लिया। उसके बाद कार से उतरे युवक ने कहा कि वह फाइनेंसर है और उसे गाड़ी की किस्त चेक करनी है। लेकिन उसने पिस्तौल निकालकर उन पर तान दी और रुपये मांगने लगा। आठ हजार रुपये नगद, तीन हजार रुपये, एक नंबर पर पेटीएम करवाए और कार में सवार होकर भाग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

गोहाना शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि रोहतक रोड पर पिकअप गाड़ी चालक के साथ पिस्तौल के बल पर रुपये लूटने की शिकायत मिली है। मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाश का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.