सोनीपत: जरुरतमंदों को समर्पित डबल इंजन सरकार की योजनाएं: विधायक बड़ौली

विधायक बड़ौली शुक्रवार को धानक बस्ती स्थित कबीर भवन में लाभार्थी सम्मेलन में बाेल रहे थे। डनहांेने कहा कि देश में 80 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त में राशन, 5 लाख तक मुफ्त में ईलाज करवाने की सुविधा, मुफ्त में पक्के मकान, शौचालय सहित हजारों योजनाएं ऐसी हैं जिनका सीधा लाभ गरीब लोगों को मिल रहा है।

Title and between image Ad
  • सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण तथा राष्ट्र निर्माण के वायदे को भाजपा ने पूरा किया:पूर्व मंत्री कविता जैन
  • भाजपा सरकार का संकल्प गरीब का हक न मारा जाए: राजीव जैन

सोनीपत: राई क्षेत्र से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने जरुरतमंदो को समर्पित डबल इंजन की सरकारी योजनाएं गरीब, मजदूर वर्ग के जीवन में खुशहाली देने के लिए हैं। लाभार्थियों से राय जानने के लिए लाभार्थी सम्मेलन किया गया।

गरीब का दर्द जानने वाली पार्टी ही गरीब व्यक्ति का कल्याण कर सकती है
विधायक बड़ौली शुक्रवार को धानक बस्ती स्थित कबीर भवन में लाभार्थी सम्मेलन में बाेल रहे थे। डनहांेने कहा कि देश में 80 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त में राशन, 5 लाख तक मुफ्त में ईलाज करवाने की सुविधा, मुफ्त में पक्के मकान, शौचालय सहित हजारों योजनाएं ऐसी हैं जिनका सीधा लाभ गरीब लोगों को मिल रहा है। गरीब का दर्द जानने वाली पार्टी ही गरीब व्यक्ति का कल्याण कर सकती है ना कि परिवारवाद वाली पार्टियां।

भाजपा सरकार ने वायदा पूरा किया  
पूर्व मंत्री डा. कविता जैन ने कहा कि पूरे देश में 2013 भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चला उस समय की सरकार के खिलाफ सडक़ों पर आए थे। नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को सेवा, सुशासन करने का वायदा किया था। देश का उन्हें प्रधानमंत्री बनाया तो भाजपा सरकार ने वायदा पूरा किया है।

भाजपा सरकार का संकल्प गरीब का हक न मारा जाए  
मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि किसी गरीब का हक न मारा जाए यही भाजपा सरकार का संकल्प है। इसी संकल्प के साथ भाजपा सरकार आगे बढ़ रही है। गरीब रेहड़ी वालों को केन्द्र सरकार द्वारा 10 हजार तक ऋण दिया जा रहा है। सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों ने यहां अपना अनुभव सांझा किया है।

लाभार्थियों ने अपने अनुभव सांझा किए 
सम्मेलन में संजय सरदारा ने बताया कि बारिश के कारण उनके घर की छत गिरने को थी प्रधानमंत्री आवास योजना तहत उन्हें पक्का मकान बनाने के लिए पैसे दिए गए। लाभार्थी सुमन वर्मा ने बताया कि उन्होंने एनयूएलएम योजना के तहत स्वरोजगार स्थापित करने के लिए उन्हें 02 लाख रूपये का ऋण दिया गया। खुद का बिजनेस शुरू किया, जिससे परिवार की आर्थिक स्थित मजबूत हुई है। भाजपा नेता आजाद नेहरा, रविन्द्र दिलावर, नवीन मंगला, साहिल मल्होत्रा, आर्यन जांगड़ा, अमित जैन, नीरज ठरू आिद उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.