सोनीपत: सतकुंभा तीर्थ पर शिविर में 45 रोगियों को मिला माेतियाबिंद

नि:शुल्क मोतियाबिंद श्खिविर में 200 से रोगियों की जांच हुई। इनमें 45 रोगियों को मोतिया बिंद मिला है। लायंस क्लब चीफ पैटर्न हरीश वधवा ने चश्में की सेवा दी है। 

Title and between image Ad

सोनीपत (अजीत कुमार): सिद्धपीठ सतकुंभा तीर्थ के पीठाधीश्वर श्री महंत राजेश स्वरूप जी के परम सांनिंध्य में सतकुंभा तीर्थ धाम पर रविवार को लायंस क्लब गन्नौर गौरव के सहयोग से लगाया गया। नि:शुल्क मोतियाबिंद श्खिविर में 200 से रोगियों की जांच हुई। इनमें 45 रोगियों को मोतिया बिंद मिला है। लायंस क्लब चीफ पैटर्न हरीश वधवा ने चश्में की सेवा दी है।

सतकुंभा धाम के प्रबंध सूरज शास्त्री ने बताया कि जो भी मोतायाबिंद के रोगी हैं उनका ऑपरेशन दिल्ली दरियागंज श्राफ अस्पताल में नि:शुल्क किया जाएगा। कैंप की सेवा सत संकल्प मनिंद्र सन्नी द्वारा लिया गया, 35 चिकित्सकों की टीम सतकुंभा धाम पर पहुंची।खेड़ी गुज्जर, खिजरपुर अहीर माजरा, बिलंदपुर के लोग शिविर में पहुंचे थे। पांडू पिंडारा से रामचंद्र शास्त्री, फूल सिंह, सत्यवान स्वामी, सोमबीर शास्त्री, अमन शर्मा, पुष्प शर्मा, सेवानंद शर्मा, सेठपाल प्रधान, ब्रह्मपाल, राजू, भाजू, चूड़सिंह आदि सेवा में रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.