सोनीपत: मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत 1155 इवेंट किए गए हैं: उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि सोनीपत गन्नौर, गोहाना, राई, खरखौदा में 9 अगस्त से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिला परिषद के सीईओ डा. सुशील मलिक को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Title and between image Ad
  • अब तक 231 शिलाफकम की स्थापना के साथ 17325 पौधे लगाए

सोनीपत: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोनीपत जिला में उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा है कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की लोकप्रियता जनमानस में बढती जा रही है। अपनी मिट्टी के साथ वीरों का वंदन करते हुए आम जनमानस गौरवानुभूति कर रहा है।

उपायुक्त ने कहा कि सोनीपत गन्नौर, गोहाना, राई, खरखौदा में 9 अगस्त से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिला परिषद के सीईओ डा. सुशील मलिक को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिनके नेतृत्व में लगातार बेहतरीन रूप में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

सीईओ डा. सुशील मलिक ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अभी तक सोनीपत जिला में 1155 इवेंट आयोजित हुए हैं। इसमें 231 शिलाफकम स्थापित की जा चुकी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश के साथ गांव के वीरों के नाम अंकित करवाये गये हैं। 166 अमृत वाटिकाओं की स्थापना की गई है, जिनमें 17 हजार 325 पौधों का रोपण किया गया है। लगभग 24 हजार 350 लोग सक्रिय रूप से हिस्सा ले चुके हैं। यह कार्यक्रम 15 अगस्त तक जारी रहेगा।

 

 

Connect with us on social media
2 Comments
  1. bonanza178

    … [Trackback]

    […] Read More Info here on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-1155-events-have-been-organized-under-meri-mati-mera-desh-deputy-commissioner/ […]

  2. … [Trackback]

    […] Find More on on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-1155-events-have-been-organized-under-meri-mati-mera-desh-deputy-commissioner/ […]

Comments are closed.