सोनीपत: साइबर ठगी ममाले में पुलिस ने 2 ठग गिरफ्तार किए

पत्रकार वार्ता में शनिवार को सोनीपत पुलिस के डीसीपी गौरव राजपुरोहित ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुधीर कुमार व छोटू चौधरी बिहार के निवासी हैं। इनकी शिक्षा 12वीं और दूसरे की ग्रेजुएशन की हुई है।

Title and between image Ad
  • 3 मोबाइल फोन, सिम कार्ड और 21 हजार रुपए बरामद  
  • योगपीठ में इलाज व हेलिकॉप्टर बुकिंग करने वाले बनते थे उनके शिकार
  • गिरफ्तार आरोपी सुधीर कुमार व छोटू चौधरी बिहार के रहने वाले हैं
  • डीसीपी गौरव राजपुरोहित ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी
  • आरोपी पहले भी कई मामलों में जेल काट चुके हैं
  • फर्जी वेबसाइट बनाकर गूगल में प्रमोशन करके वेबसाइट टॉप में रखते थे

सोनीपत: साइबर ठगी मामले में सोनीपत में पुलिस दो युवक गिरफ्तार किए है। इनके पास से 13 मोबाइल फोन, सिम कार्ड और ठगी के रुपयों में से 21 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। दोनों 18 से 25 की उम्र के हैं यह दोनों ने योग पीठ पतंजलि हरिद्वार में चिकित्सा तथा केदारनाथ में हेलिकॉप्टर की बुकिंग के लिए एक फर्जी वेबसाइट के द्वारा ठगी करते थे।

पत्रकार वार्ता में शनिवार को सोनीपत पुलिस के डीसीपी गौरव राजपुरोहित ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुधीर कुमार व छोटू चौधरी बिहार के निवासी हैं। इनकी शिक्षा 12वीं और दूसरे की ग्रेजुएशन की हुई है। सोनीपत के सेक्टर 10 निवासी एक व्यक्ति से पतंजलि योगपीठ में पत्नी के इलाज के नाम पर एडवांस बुकिंग का झांसा दिया 60 हजार रुपए ठग लिए। उन्होंने गूगल से पतंजलि हरिद्वार का फोन नंबर लेकर कॉल की थी। डीसीपी गौरव राजपुरोहित ने बताया कि दोनों ने फर्जी वेबसाइट बनाई हुई है इस वेबसाइट का गूगल में प्रमोशन करवाते हैं और अपनी वेबसाइट को टॉप में रखते थे।

फिलहाल तीन मामलों की जानकारी का खुलासा हुआ है। आरोपी पहले भी जेल काट चुके हैं। साइबर एक्सपर्ट की टीम काम कर रही हैं। इससे वे उन अलग-अलग आरोपियों तक पहुंचेंगे जो इनके साथ शामिल रहे हैं।

Connect with us on social media

Comments are closed.