सोनीपत: गोली कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया

घायल पूर्व सरपंच रामनिवास की पत्नी रेणू ने कहा है कि तीन दिन का अल्टीमेट है नहीं तो सारी महिलाए दोबारा फिर सड़कों पर प्रदर्शन करेंगी। जिन्होंने उनके पति पर जानलेवा हमला करने वालों से उसके परिवार जान का खतरा है, बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं।

Title and between image Ad
  • जानलेवा हमला करने वालों से उसके परिवार जान का खतरा है: रेणू

सोनीपत: खरखौदा के गांव पिपली में शराब ठेके के पास हुई गोलीकांड के मामले में पूर्व सरपंच घायल रामनिवास की पत्नी के नेतृत्व में महिलाओं ने शुक्रवार केा रोष प्रदर्शन किया। महिलाओं ने आरोप है कि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। केवल उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जो घायल था और अस्पताल में भर्ती था। पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए ठोस कदम उठाए।

घायल पूर्व सरपंच रामनिवास की पत्नी रेणू ने कहा है कि तीन दिन का अल्टीमेट है नहीं तो सारी महिलाए दोबारा फिर सड़कों पर प्रदर्शन करेंगी। जिन्होंने उनके पति पर जानलेवा हमला करने वालों से उसके परिवार जान का खतरा है, बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। पुलिस उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं कर रही है।  रामनिवास ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शराब के ठेके को गांव से दूर करने के लिए शिकायत दी थी। उस पर रंगदारी का आरोप लगाकर उसे गोली मारी गई है। उनका कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो गांव की महिलाएं सड़क मार्ग को जाम करेंगी।

पिपली गांव में भारी संख्या में महिलाएं सड़क पर उतर आई और शराब ठेके को हटाने व आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगी। मौके पर पहुंचे एसीपी जीत सिंह व थाना प्रभारी सुनील कुमार ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ़्तार किया जाएगा। काफी देर तक समझाने के बाद ग्रामीण महिलाएं शांत हुई।

 

Connect with us on social media
1 Comment
  1. Relx

    … [Trackback]

    […] Find More Information here to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonepat-women-protest-against-the-arrest-of-the-accused-in-the-firing-incident/ […]

Comments are closed.