सोनीपत: महिला ने एचडीएफसी बैंक के 25 लाख रुपए देने से मना किया तो केस दर्ज

थाना सिविल लाइन के जांच अधिकारी एसआई राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने बैंक मैनेजर पवन कुमार की शिकायत पर श्वेता पाठक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। 

Title and between image Ad
  • गलती से एटलस रोड स्थित एचडीएफसी खाते में जमा हो गए थे
  • खाता धारक महिला ने सारे पैसे निकाल लिए

सोनीपत: सोनीपत में गलती से एटलस रोड स्थित एचडीएफसी खाते में 25 लाख रुपये जमा हो गए थे। खाताधारक महिला ने सारे रुपये निकाल अपने प्रयोग में ले लिए। यह राशि तकनीकी खराबी के कारण उसके खाते में आ गई थी। जब बैंक अधिकारियों को पता चलातब तक महिला ने खाते से सारे रुपये निकाल लिये थे।

बाद में बैंक अधिकारियों ने उससे रिकवरी का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए। मामला कोर्ट में गया पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को बैंक के सीनियर मैनेजर की शिकायत पर महिला उपभोक्ता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सोनीपत में एटलस रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के सीनियर मैनेजर पवन कुमार ने सिविल लाइन थाना में दी शिकायत में बताया कि अशोक नगर निवासी श्वेता पाठक का उनके बैंक में खाता है। 29 मई 2022 को उसके खाते में कुल रकम 9,086.98 रुपए थी। 28 मई 2022 की मध्यरात्रि के दौरान बैंकिंग प्रणाली में एक तकनीकी खराबी के कारण कुछ ग्राहकों के खातों की शेष राशि की गलत गणना की गई।

परिणाम स्वरूप खातों में शेष राशि बढ़ गई। बैंक मैनेजर के अनुसार श्वेता पाठक के खाते में भी इसी गलती के कारण 31 लाख रुपए बैलेंस हो बढ गया। 29 मई 2022 की सुबह सिस्टम पैच अपग्रेड के बाद सीएएसए खाते में बढ़े हुए शेष राशि की समस्या की पहचान की गई। श्वेता के खाते में अनजाने में बढ़ी हुई शेष राशि के बारे में पता चलने पर बैंक की ओर से उसे नोटिस देकर राशि की रिकवरी के प्रयास किए गए। उपभोक्ता ने स्वीकार किया है कि उसने अपने बैंक खाते से 25 लाख रुपए की राशि निकाल कर खर्च कर दी है। उसने 6 लाख रुपए की राशि बैंक को लौटा दी। उसने शेष राशि ब्याज सहित बैंक को लौटाने का आश्वासन दिया।

थाना सिविल लाइन के जांच अधिकारी एसआई राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने बैंक मैनेजर पवन कुमार की शिकायत पर श्वेता पाठक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.