सोनीपत: गुरुग्राम इंडस्ट्रियल टाउनशिप की तर्ज पर सोनीपत का विकास होगा: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोनीपत में पहली गांव उल्देपुर में जनसभा के दौरान कहा कि पार्टी संगठन का नया विस्तार हुआ है। अंतिम छोर तक के पहुंचना है, पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

Title and between image Ad

सोनीपत: सोनीपत में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को कहा कि उन्होंने कहा है कि गुरुग्राम इंडस्ट्रियल टाउनशिप की तर्ज पर सोनीपत का भी विकास होगा। अलग-अलग 22 कार्यक्रमों में शिरकत की है। चुनाव के मद्देनजर पदाधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई। उड़ीसा के ट्रेन हादसे पर दु:ख जताया, परमात्मा से परिवारों को मजबूती प्रदान करने की दुआ की है।

उन्होंने 2011 के बुढ़ापा पेंशन घोटाले पर कहा कि उस समय के मुख्यमंत्री पेंशन को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और खुद उनके कार्यकाल मेंबुढ़ापा पेंशन में घोटाले होते हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राज में सरेआम वसूली की जाती थी, गोलियां मारी जाती थी। गैंगवारी में भी बढोतरी हुई थी। वर्तमान में सोनीपत समेत कई जिलों में कमिश्नरेट बनने के बाद क्राईम में कमी आई है। प्रतिदिन पुलिस की शक्ति बढ़ रही है।

Sonepat: Sonepat will be developed on the lines of Gurugram Industrial Township: Deputy Chief Minister Dushyant Chautala
सोनीपत: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गन्नौर विधान सभा के गांवों में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए साथ में सांसद रमेश कौशिक व विधायक निर्मल चौधरी।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोनीपत में पहली गांव उल्देपुर में जनसभा के दौरान कहा कि पार्टी संगठन का नया विस्तार हुआ है। अंतिम छोर तक के पहुंचना है, पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। साढ़े 3 साल में गठबंधन की सरकार में आम जनहित के कार्य किए हैं। आगे विकास कार्यों को बढ़ाने को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि दोषी को सजा मिलनी चाहिए। लेकिन इसमें हरियाणा पुलिस का कोई रोल नहीं है, दिल्ली पुलिस मामले में जांच कर रही है। कहा जाता है कि सरकार का गांव में विरोध होगा। उन्होंने कहा जिन योजनाओं का विरोध होता है, वह हरियाणा सरकार ने नहीं बल्कि केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई थी। उन्होंने अग्निवीर, तीन कृषि कानून, बृजभूषण की कार्रवाई का कार्य हरियाणा सरकार के दायरे से बाहर है। इनके साथ सांसद रमेश कौशिक, गन्नौर क्षेत्र से विधायक निर्मल चौधरी साथ रही।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.