सोनीपत: जिलाध्यक्ष ललित पंवार ने आगजनी की घटना का मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण

दुकानदारों का कहना है कि पहले भी प्रसाशन से मांग कर चुके है कि कच्चे क्वार्टर मार्किट में दमकल विभाग की गाड़ी खड़ी रहनी चाहिए, ताकि घटना पर तुरन्त काबू पाया जा सकें।

Title and between image Ad
  • जिलाध्यक्ष ललित पंवार ने आगजनी की घटना से पीड़ित दुकानदार को हरसम्भव मदद का दिया आश्वासन

सोनीपत: युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ललित पंवार ने कच्चे क्वार्टर स्थित कपड़े के शोरुम किंग एन्ड क्वीन में पहुंचकर आगजनी की घटना का निरीक्षण किया। उन्होंने पीड़ित दुकानदार को नुकसान की भरपाई के लिए हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया।

बता दे कि कबीरपुर निवासी अमित सैनी ने कच्चे क्वार्टर में कपड़े का शोरुम किया हुआ है, शोरुम में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि शार्ट-सर्किट से आगजनी की घटना घटित हुई है। अगजनी से दुकान में रखा अधिकांश समान जल कर खाक हो गया। दुकानदारों का कहना है कि पहले भी प्रसाशन से मांग कर चुके है कि कच्चे क्वार्टर मार्किट में दमकल विभाग की गाड़ी खड़ी रहनी चाहिए, ताकि घटना पर तुरन्त काबू पाया जा सकें। गाड़ी न खड़ी होने की वजह से आगजनी की घटना विकराल रूप धारण कर लेती है। उन्होंने प्रशासन से 24 घण्टे मार्किट में दमकल विभाग की टीम तैनात रहने की मांग की। जिलाध्यक्ष ललित पँवार ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि इस मामले में विधायक सुरेन्द्र पंवार से बात करके दुकानदारों की मांग को पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक सुरेंद्र पंवार के दिशा-निर्देश से लगातार जरूरतमन्दो की मदद की जा रही है। इस दौरान कमल हसीजा, शुभम, प्रवीन, जयभगवान सहित अन्य मौजूद रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.