सोनीपत: एक दुकान पर दो लाइसेंस, आढती बोले धन्यवाद सरकार

राजीव जैन ने कहा कि पुरानी अनाज मंडियों में तो एक दुकान पर दो लाइसेंस जारी करने की व्यवस्था थी। ज्यादातर मंडियां शहर से बाहर बन चुकी हैं, उनमें मार्केटिंग बोर्ड नीति न होने का कारण लाइसेंस जारी नहीं करता था।

Title and between image Ad

सोनीपत: प्रदेश की नई अनाज मंडियों में एक दुकान पर दो लाइसेंस देने की अधिसूचना की गई तो आढती बोले धन्यवाद सरकार। अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव जैन का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। राजीव जैन ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में होने वाली गौरवशाली भारत रैली का निमंत्रण आढ़तियों को दिया।

राजीव जैन ने कहा कि पुरानी अनाज मंडियों में तो एक दुकान पर दो लाइसेंस जारी करने की व्यवस्था थी। ज्यादातर मंडियां शहर से बाहर बन चुकी हैं, उनमें मार्केटिंग बोर्ड नीति न होने का कारण लाइसेंस जारी नहीं करता था। लंबे समय से आढ़ती मांग कर रहे थे और इसको लेकर राजीव जैन के नेतृत्व में व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री मनोहर लाल और कृषि मंत्री जेपी दलाल से मिला और कई दौर की बातचीत अधिकारियों के साथ हुई थी।

राष्ट्रीय राजमार्गों का बड़े पैमाने पर नितिन गडकरी द्वारा निर्माण करवाना व्यापार को सुगम बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया और व्यापारियों के साथ हुई अापराधिक घटनाओं में संलिप्त दोषियों को पकड़ने का काम कर रही है। व्यापार मंडल के जिला संरक्षक पवन गोयल, नवीन मंगला, राजीव गुप्ता, पवन बंसल, प्रदीप बंसल, प्रदीप गुप्ता, सुंदर लाल गोयल, महावीर प्रसाद जैन, महेंद्र रोहिल्ला, सुनील कुमार मुकेश गुप्ता, हरीश जैन, कमल मित्तल, शिवम गोयल समेत काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।

 

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.