सोनीपत: रेलवे स्टेशन सोनीपत 25 करोड़ रूपये की लागत से कायाकल्प करेंगें: सांसद कौशिक

सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि सोनीपत के रेलवे स्टेशन को अच्छी रेल सुविधाएं प्रदान करना उनका लक्ष्य है। सोनीपत से जींद रेल लाइन दी गई। सोनीपत रेलवे स्टेशन पर बेहतर सुविधाएं देने के लिए 25 करोड़ रूपये की लागत से अत्याधुनिक बना कर इसकरी काया कल्प की जाएगी।

Title and between image Ad
  • वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव के बाद हरी झंडी दिखाकर सोनीपत से रवाना किया
  • सोनीपत से दिल्ली एयरपोर्ट की दूरी 35 मिनट में तय करेंगे  

सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक ने नई दिल्ली कालका शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को सोनीपत ठहराव के बाद गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली कालका शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का सोनीपत में ठहराव की मांग को पूरा किया गया है। इसके लिए सांसद ने रेल मंत्री का भी धन्यवाद किया।

Sonepat: Railway station Sonepat will be rejuvenated at a cost of Rs 25 crore: MP Kaushik
सोनीपत: सासंद रमेश कौशिक, विधायक निर्मल चौधरी सुपरफास्ट ट्रेन नई दिल्ली कालका शताब्दी एक्सप्रेस शताब्दी के सोनीपत ठहराव के बाद हरी झंडी दिखा कर रवानगी देते हुए। सासंद रमेश कौशिक संबोधित करते हुए।

सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि सोनीपत के रेलवे स्टेशन को अच्छी रेल सुविधाएं प्रदान करना उनका लक्ष्य है। सोनीपत से जींद रेल लाइन दी गई। सोनीपत रेलवे स्टेशन पर बेहतर सुविधाएं देने के लिए 25 करोड़ रूपये की लागत से अत्याधुनिक बना कर इसकरी काया कल्प की जाएगी।

उन्होंने बताया कि नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस गाडी नम्बर 12011 सोनीपत स्टेशन पर सुबह 08.20 बजे पर पहुंचेगी वापसी के दौरान कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस गाडी नम्बर 12012 रात 08.52 बजे सोनीपत स्टेशन पर रुकेगी। दोनों दिशाओं में स्टेशन पर गाडी का ठहराव दो-दो मिनट के लिए होगा। उन्होंने रेलयात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी ट्रेन में यदि यात्रा करते हैं तो उस ट्रेन का टीकट अवश्य लें। ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने को लेकर भी लगातार प्रयास किया जा रहा है। सोनीपत में बनी रेल कोच फैक्ट्री हमने शुरु करवाई है। रेल कोच फैक्ट्री में अब वंदे भारत के कोच भी तैयार किए जाएंगे। 40 हजार करोड़ रूपये के नेशनल हाईवे तैयार किए गए हैं। औद्योगिक के क्षेत्र में विकास करना है तो रेल का जाल बिछाना बेहद जरूरी है। गांव नाहरी के रोड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और सोनीपत से दिल्ली एयरपोर्ट की दूरी को अब केवल 35 मिनट पूरा करेंगे।

गन्नौर विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि सुपरफास्ट ट्रेन नई दिल्ली कालका शताब्दी एक्सप्रेस शताब्दी के सोनीपत ठहराव के लिए किए गए सांसद रमेश कौशिक के अथक प्रयास रंग लाये हैं और सोनीपत के रेलयात्रियों को शताब्दी का तोहफा दिया है। सांसद रमेश कौशिक रेल सुविधाओं की बढ़ोतरी और बेहतरी के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहते हैं। रेलवे से डीआरएम डिम्पी गर्ग, ललित बत्रा, जसबीर दोदवा, राजकुमार ग्रोवर, वासदेव, पार्षद इंदु वलेचा, पुनीत त्यागी, विक्की भारद्वाज, सुरेन्द्र मदान आदि उपस्थित रहे।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.