सोनीपत: धोखाधङी से चोरी की गाडी बेचने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

जांच टीम ने एक आरोपी प्रवीन गांव गुडियानी जिला रेवाङी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेज दिया गया था।

Title and between image Ad
  • चोरी की कार का नंबर व चेसिस नंबर बदलकर बेच दी
  • यूपी नंबर की कार 9 लाख 20 हजार रुपये में धोखे से बेची चोरी की कार
  • सिपाही ने धोखे से चोरी की कार बेचने वालों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था
  • इसी रजिस्ट्रेशन नंबर की कार उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित डॉ. कल्पना रानी के पास है
  • डॉ. कल्पना रानी के पास टोल टैक्स कटने का मैसेज आया तो मुरथल थाना में शिकायत की थी

सोनीपत: क्राईम यूनिट गन्नौर की पुलिस ने फर्जी नम्बर प्लेट तैयार करवाकर धोखाधङी से चोरी का गाडी बेचने की घटना में संलिप्त एक और आरोपी बुधवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी प्रदीप गांव बावल जिला अलवर राजस्थान का रहने वाला है।

यूपी नंबर की कार 9 लाख 20 हजार रुपये में धोखे से बेची चोरी की कार सिपाही को बेची थी। चोरी की कार का नंबर व चेसिस नंबर बदल दिया गया था। परिक्षित वासी दुलहेङी झज्जर ने 20 अगस्त को थाना मुऱथल में शिकायत दी थी कि मंगतराम व प्रवीन पुत्र मोहनलाल वासी गुडियानी जिला रेवाङी मे मिलकर धोखे से चोरी की कार बेचने वालों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। थाना मुरथल में केस दर्ज किया गया। इसी रजिस्ट्रेशन नंबर की कार उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित डॉ. कल्पना रानी के पास है। डॉ. कल्पना रानी के पास टोल टैक्स कटने का मैसेज आया तो मुरथल थाना में शिकायत की थी।

जांच टीम ने एक आरोपी प्रवीन गांव गुडियानी जिला रेवाङी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेज दिया गया था। क्राईम यूनिट गन्नौर की जांच टीम में नियुक्त एसआई कृष्ण ने अपनी पुलिस टीम के साथ एक और आरोपी प्रदीप गांव बावल जिला अलवर राजस्थान निवासी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.