सोनीपत: जाजल में पेयजल लाइन को जोड़ने का कार्य को जल्द पूरा कराएं अधिकारी: विधायक सुरेंद्र पंवार

विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि तीन दिन के बजाय इस कार्य को अधिकारी दो दिन के अंदर ही समाप्त करें। अधिकारियों ने बताया कि वैसे तो पानी का स्तर कम हो चुका है, लेकिन जहां से पेयजल लाइन बह गई है, वहां पर करीब 16 फीट की गहराई तक अभी भी पानी है, इसलिए सबसे पहले मिट्टी भराव करके आधार बनाया जाएगा।

Title and between image Ad
  • विधायक सुरेंद्र पंवार ने अधिकारियों के साथ जाजल में पेयजल लाइन का किया निरीक्षण

सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने अधिकारियों को कहा किजाजल रैनीवेल सोनीपत के पूर्वी क्षेत्र में आने वाले पेयजल की क्षतिग्रस्त लाइन को जोड़ने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। भीषण गर्मी में पूर्वी क्षेत्र में पेयजल संकट गहराया हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि तीन दिन के अंदर लाइन को जोड़ दिया जाएगा, जिसके बाद पेयजल आपूर्ति सूचारू रूप से शुरू हो जाएगी। विधायक सुरेंद्र पंवार शुक्रवार को जाजल में पेयजल लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि तीन दिन के बजाय इस कार्य को अधिकारी दो दिन के अंदर ही समाप्त करें। अधिकारियों ने बताया कि वैसे तो पानी का स्तर कम हो चुका है, लेकिन जहां से पेयजल लाइन बह गई है, वहां पर करीब 16 फीट की गहराई तक अभी भी पानी है, इसलिए सबसे पहले मिट्टी भराव करके आधार बनाया जाएगा। विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि पेयजल लाइन बिछाने से पहले आधार को मजबूत किया जाए, ताकि पेयजल लाइन कुछ समय बाद धंस न जाए। उन्होंने पेयजल संकट को देखेते हुए अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कार्य करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अलग-अलग टीमों को कार्य सौंप कर गुणवत्ता व शीघ्रता से कार्य करवाया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने विधायक सुरेंद्र पंवार के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। विधायक सुरेंद्र पंवार ने ग्रामीणों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान फूलकुवार चौहान, सरबती, जयभगवान, प्रवीन, राकेश, दिनेश, संजय, फूलसिंह, अजय सहित अन्य मौजूद रहे।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.